City Union Bank Dividend: BSE 500 में शामिल प्राइवेट बैंक सिटी यूनियन बैंक ने अपने निवेशकों को डिविडेंड की सौगात दी है. कंपनी के बोर्ड की मीटिंग में 200 फीसदी डिविडेंड देने की सिफारिश की गई है. साथ ही रिकॉर्ड डेट भी तय कर दी गई है. यही नहीं, बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स ने प्राइवेट प्लेसमेंट के जरिए 500 करोड़ रुपए जुटाने की योजना बनाई है. बुधवार को कारोबारी सत्र के दौरान बैंक का शेयर 2 फीसदी से ज्यादा की गिरावट के साथ बंद हुआ है.
2 रुपए प्रति शेयर डिविडेंड का ऐलान
सिटी यूनियन बैंक की रेगुलेटरी फाइलिंग के मुताबिक बैंक के बोर्ड ने हर एक रुपए फेसवैल्यू वाले शेयर पर दो रुपए प्रति शेयर डिविडेंड की सिफारिश की है. बैक द्वारा इस डिविडेंड के लिए रिकॉर्ड डेट 1 अगस्त 2025 तय की गई है. जिन निवेशकों का नाम इस तारीख तक कंपनी के शेयरधारक के रूप में दर्ज होगा, वह इस डिविडेंड को पाने के हकदार होंगे. शेयर होल्डर्स को डिविडेंड का भुगतान 13 अगस्त 2025 को या उसके बाद किया जाएगा.
जुटाई जाएगी 500 करोड़ रुपए की अतिरिक्त पूंजी
सिटी यूनियन बैंक के बोर्ड ने QIP के जरिए 500 करोड़ रुपए (प्रीमियम सहित) की अतिरिक्त पूंजी जुटाने की योजना बनाई है. कंपनी की आगामी सालाना आम बैठक (AGM) में सदस्यों के सामने इस प्रस्ताव को मंजूरी के लिए रखा जाएगा. बैंक की सालाना आम बैठक बुधवार, 13 अगस्त 2025 को आयोजित की जाएगी. वित्त वर्ष 2025 की चौथी तिमाही में बैंक का मुनाफा 13 फीसदी बढ़कर 288 करोड़ रुए रहा है. पिछले वित्त वर्ष में ये 255 करोड़ रुपए था. वित्त वर्ष 2025 में 11 फीसदी बढ़कर 1,016 करोड़ रुपए हो गया.
लाल निशान पर बंद हुआ बैंक का शेयर
बुधवार को कारोबारी सत्र के दौरान सिटी यूनियन बैंक का शेयर 2.89 या 5.95 अंकों की गिरावट के साथ 199.95 रुपए पर बंद हुआ है. NSE पर 3.04% या 6.27 अंक टूटकर 200 रुपए पर बंद हुआ है. कंपनी का 52 वीक हाई 208.40 रुपए और 52 वीक लो 142.91 रुपए है. बैंक का शेयर इस साल 15.07% तक चढ़ चुका है. पिछले छह महीने में शेयर ने 7.61% और पिछले एक साल में 33.81% तक रिटर्न दिया है. सिटी यूनियन बैंक का मार्केट कैप 14.82 हजार करोड़ रुपए है.
