Markets

क्रूड ऑयल महंगा होते ही धराशायी हुए OMC शेयर! HPCL, BPCL, IOC में 4.5% तक की गिरावट

क्रूड ऑयल महंगा होते ही धराशायी हुए OMC शेयर! HPCL, BPCL, IOC में 4.5% तक की गिरावट

Last Updated on June 12, 2025 22:39, PM by Pawan

OMC Stocks: ऑयल मार्केट कंपनियों के शेयरों में गुरुवार 12 जून को तेज गिरावट देखने को मिली। हिंदुस्तान पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन लिमिटेड (HPCL), भारत पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन लिमिटेड (BPCL) और इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन लिमिटेड (IOC) के शेयरों का भाव 4.5 फीसदी तक टूट गया। इस गिरावट की सबसे बड़ी वजह क्रूड ऑयल के दाम में आई उछाल को बताया जा रहा है। अंतरराष्ट्रीय बाजार में बुधवार को क्रूड ऑयल का दाम करीब 4% उछलकर 70 डॉलर प्रति बैरल के करीब पहुंच गया। यह पिछले दो महीनों का सबसे ऊंचा भाव है।

सुबह 10:20 बजे के करीब, HPCL का शेयर करीब 4.5% टूटकर 396 रुपये पर कारोबार कर रहा था। वहीं BPCL के शेयरों में 3.65% और इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन (IOC) के शेयरों में 2% की गिरावट देखी गई। इसके अलावा, मैंगलोर रिफाइनरी एंड पेट्रोकेमिकल्स लिमिटेड (MRPL) का शेयर भी 1.6% गिरकर 143.58 रुपये पर पहुंच गया।

दूसरी ओर, ऑयल की खोज करने वाली कंपनियों के शेयरों में मजबूती रही। ऑयल एंड नैचुरल गैस कॉरपोरेशन (ONGC) के शेयर 2% ऊपर और ऑयल इंडिया लिमिटेड के शेयर 4% की मजबूती के साथ कारोबार कर रहे थे।

 

क्रूड ऑयल के दाम में आए उछाल के पीछे सबसे मुख्य वजह पश्चिम एशिया में बढ़ते भू-राजनीतिक तनाव को बताया जा रहा है। यूएस इंटेलीजेंस ने एक रिपोर्ट में बताया है कि इजराइल अगले कुछ दिनों में ईरान के परमाणु ठिकानों पर हवाई हमले की तैयारी कर रहा है। इसके अलावा खबर है कि अमेरिका अपने बगदाद दूतावास को सुरक्षा कारणों से खाली करने की तैयारी कर रहा है।

इस तनाव के चलते ब्रेंट क्रूड फ्यूचर्स का भाव 2.90 डॉलर यानी 4.34% उछलकर 69.77 डॉलर प्रति बैरल और वेस्ट टेक्सास इंटरमीडिएट (WTI) क्रूड 3.17 डॉलर यानी 4.88% बढ़कर 68.15 डॉलर प्रति बैरल पर पहुंच गया। दोनों बेंचमार्क अप्रैल की शुरुआत के बाद के उच्चतम स्तर पर पहुंच गए हैं।

ट्रेडर्स में हलचल तब बढ़ी जब रिपोर्ट आई कि अमेरिका ओपेक के दूसरे सबसे बड़े उत्पादक देश इराक से अपना दूतावास खाली कराने की तैयारी कर रहा है। मार्केट एनालिस्ट्स का कहना है कि अगर मिडिल ईस्ट में हालात बिगड़ते हैं तो भारत के लिए यह नकारात्मक संकेत है, क्योंकि इससे ब्रेंट क्रूड के दाम और बढ़ सकते हैं, जिससे देश के तेल इंपोर्ट बिल में इजाफा होगा।

OMC कंपनियों के शेयरों में यह गिरावट ऐसे समय आई है जब एक दिन पहले ही अमेरिकी एजेंसी ने तेल के दाम निकट भविष्य में गिरने का अनुमान जताया था। यूएस एनर्जी इंफॉर्मेशन एडमिनिस्ट्रेशन (EIA) ने अनुमान जताया था कि ग्लोलबल स्टॉक बढ़ने से ब्रेंट क्रूड के दाम 2025 के अंत तक $61 प्रति बैरल तक गिर सकते हैं, जो मई में $64 प्रति बैरल थे। 2026 में औसत कीमत $59 प्रति बैरल रहने का अनुमान है।

 

डिस्क्लेमरः stock market news पर एक्सपर्ट्स/ब्रोकरेज फर्म्स की ओर से दिए जाने वाले विचार और निवेश सलाह उनके अपने होते हैं, न कि वेबसाइट और उसके मैनेजमेंट के। stock market news यूजर्स को सलाह देता है कि वह कोई भी निवेश निर्णय लेने के पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट से सलाह लें।

Source link

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top