Markets

Trading Strategy: तीन स्टॉक्स, इस टारगेट-स्टॉप लॉस के साथ इंट्रा-डे में दांव लगाने की सलाह

Trading Strategy: तीन स्टॉक्स, इस टारगेट-स्टॉप लॉस के साथ इंट्रा-डे में दांव लगाने की सलाह

Last Updated on June 11, 2025 11:40, AM by

Trading Strategy: घरेलू स्टॉक मार्केट में आज काफी सुस्ती दिख रही है। ऑयल एंड गैस को छोड़ किसी भी सेक्टर के निफ्टी इंडेक्स में 1% या इससे अधिक की बढ़त नहीं दिख रही है। वोलैटिलिटी को मापने वाला India VIX फिलहाल 1.94% की गिरावट के साथ 13.74 पर है। आज के मार्केट में अर्निंग्सवेव्सडॉटकॉम के टेक्निकल एनालिस्ट मितेश ठक्कर (Mitessh Thakkar) ने तीन स्टॉक्स पर दांव लगाने की सलाह दी है। ये स्टॉक्स हैं-बिड़लासॉफ्ट (BirlaSoft), एलआईसी (LIC) और पीएफसी (PFC)। चेक करें कि इन स्टॉक्स में आज किस टारगेट के लिए किस तरफ पोजिशन लें और टारगेट प्राइस क्या रखें।

आईटी कंसल्टिंग और सॉफ्टवेयर डेवलपमेंट कंपनी बिड़लासॉफ्ट में ₹448 के टारगेट प्राइस पर बाय पोजिशन लें। स्टॉप लॉस ₹420 के लेवल पर लगाएं।

पावर सेक्टर को फाइनेंस मुहैया कराने वाली पीएफसी में बाय पोजिशन लेनी है। इसमें पोजिशन के लिए टारगेट ₹440 का रखें और स्टॉप लॉस ₹420 पर लगाएं।

देश की सबसे बड़ी लाइफ इंश्योरेंस कंपनी एलआईसी में सेल पोजिशन लें। टारगेट ₹910 रखें लेकिन ₹961 के लेवल पर स्टॉप लॉस जरूर लगाएं।

Source link

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top