Markets

Top Trading Ideas: इन 6 शेयरों में एक्सपर्ट्स ने जताया डबल भरोसा, खरीदारी कर कमा सकते है मुनाफा

Top Trading Ideas: इन 6 शेयरों में एक्सपर्ट्स ने जताया डबल भरोसा, खरीदारी कर कमा सकते है मुनाफा

Last Updated on June 11, 2025 11:40, AM by

Top Trading Ideas: बाजार में लगातार छठे सत्र में खरीदारी का मूड देखने को मिल रहा है। निफ्टी हल्की बढ़त के साथ 25150 के करीब कारोबार कर रहा है। RIL, ICICI बैंक और M&M ने सपोर्ट किया। बैंक निफ्टी में थोड़ा दबाव देखने को मिल रहा है, लेकिन मिडकैप और स्मॉलकैप में रौनक कायम है। वहीं INDIA VIX डेढ़ परसेंट से ज्यादा फिसलकर 14 के नीचे आया है। तेल गैस शेयरों में आज जोरदार तेजी देखने को मिल रही है। OIL करीब 4% उछाल के साथ वायदा का टॉप गेनर बना है। साथ ही BPCL, IOC, ONGC में भी अच्छी खरीदारी देखने को मिली है। इधर डिफेंस शेयरों में मुनाफावसूली हावी हुई है। डिफेंस इंडेक्स करीब एक परसेंट नीचे आया। गार्डन रीच और कोचिन शिपायार्ड ढ़ाई से 4 परसेंट तक लुढ़के है। उधर भारत डायनेमिक्स और मझगांव डॉक भी कमजोरी दिखा रहा है। ऐसे में बाजार जानकारों ने कुछ शेयरों में दांव लगाने की सलाह दी है जिनमें तगड़ा मुनाफा बन सकता है।

प्रकाश गाबा की पसंद

Torrent Power – प्रकाश गाबा Torrent Power के शेयर पर बुलिश नजर आ रहे है। उनका मानना है कि इस स्टॉक में 1440 रुपये के स्टॉपलॉस के साथ खरीदारी करने की सलाह दी है। इस स्टॉक में 1490-1500 रुपये का टारगेट देखने को मिलेगा।

 

आशीष बहेती की पसंद

Adani energy solution– आशीष बहेती Adani energy solution के शेयर पर बुलिश नजर आ रहे है। उनका मानना है कि इस स्टॉक में 900 रुपये के स्टॉपलॉस के साथ खरीदारी करने की सलाह दी है। इस स्टॉक 930-950 रुपये का टारगेट देखने को मिलेगा।

राजेश सतपुते की पसंद

Nestle (Fut) – राजेश सतपुते Nestle के शेयर पर बुलिश नजर आ रहे है। उनका मानना है कि इस स्टॉक में 2400 रुपये के स्टॉपलॉस के साथ खरीदारी करने की सलाह दी है। इस स्टॉक में 2480-2500 रुपये का टारगेट देखने को मिलेगा।

मानस जयसवाल की पसंद

Blue Star- मानस जयसवाल Blue Star के शेयर पर बुलिश नजर आ रहे है। उनका मानना है कि इस स्टॉक में 1604 रुपये के स्टॉपलॉस के साथ खरीदारी करने की सलाह दी है। इस स्टॉक में 1680 रुपये का टारगेट देखने को मिलेगा।

आशीष चतुरमोहता की पसंद

Laurus labs- आशीष चतुरमोहता Laurus labs के शेयर पर बुलिश नजर आ रहे है। उनका मानना है कि इस स्टॉक में 640 रुपये के स्टॉपलॉस के साथ खरीदारी करने की सलाह दी है। इस स्टॉक में 750-800 रुपये का टारगेट देखने को मिलेगा।

प्रशांत सांवत की पसंद

Tata motors- प्रशांत सांवत Tata motors के शेयर पर बुलिश नजर आ रहे है। उनका मानना है कि इस स्टॉक में 718 रुपये के स्टॉपलॉस के साथ खरीदारी करने की सलाह दी है। इस स्टॉक में 755-760 रुपये का टारगेट देखने को मिलेगा।

Source link

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top