Last Updated on June 11, 2025 11:41, AM by
Top Intraday Calls: कारोबारी हफ्ते के तीसरे दिन बाजार सपाट खुला। बाजार की शुरुआत में सेंसेक्स करीब 7.74 अंक या 0.01 प्रतिशत ऊपर 82399.46 के करीब नजर आया। वहीं निफ्टी 8.40 अंक या 0.03 प्रतिशत चढ़ कर 25112.70 के स्तर पर दिखाई दिया। शुरुआती कारोबार में लगभग 1480 शेयर बढ़े। जबकि 213 शेयर गिरे। निफ्टी पर इटरनल, एमएंडएम, रिलायंस, सिप्ला, जेएसडब्ल्यू स्टील और एनटीपीसी के स्टॉक टॉप गेनर्स स्टॉक्स में शामिल रहे। जबकि निफ्टी में आज बाजार की शुरुआत में श्रीराम फाइनेंस, एलएंडटी, टाइटन, कोल इंडिया और अदाणी पोर्ट के शेयर लूजर्स स्टॉक्स में शामिल रहे। ऐसे में बाजार खुलने के तुरंत बाद दिग्गज एक्सपर्ट्स ने क्विक सिंगल्स स्टॉक्स (Quick Singles Stocks) के रूप आज के इंट्राडे स्टॉक्स बताये जिनमें जोरदार कमाई हो सकती है।
prakashgaba.com के प्रकाश गाबा का आज का इंट्राडे स्टॉक – JSW Steel
प्रकाश गाबा ने कहा आज के बाजार के हिसाब से उन्हें जेएसडब्ल्यू स्टील का स्टॉक दांव लगाने के लिए अच्छा लग रहा है। इस स्टॉक में 1012 रुपये के स्तर पर खरीदारी कर सकते हैं। इसमें 1020 से 1030 रुपये का लक्ष्य देखने को मिलेगा। हालांकि इसमें 1005 रुपये पर स्टॉपलॉस भी लगाना जरूरी है।
manasjaiswal.com के मानस जायसवाल का आज का इंट्राडे स्टॉक – Exide
मानस जायसवाल ने आज इंट्राडे स्टॉक के रूप में एक्साइड पर दांव लगाया। उन्होंने कहा कि इस स्टॉक में आज तेजी नजर आ सकती है। इसमें 407 रुपये के स्तर पर खरीदारी करनी चाहिए। ये 417 रुपये के लेवल तक जा सकता है। हालांकि सुरक्षित ट्रेड के लिहाज से इसमें 402 रुपये के लेवल पर स्टॉपलॉस भी लगाना चाहिए
ashishbahety.com के आशीष बहेती का आज का इंट्राडे स्टॉक – JSW Energy
आशीष बहेती ने आज के लिए पावर कंपनी के स्टॉक पर दांव लगाया। उन्होंने कहा कि जेएसडब्ल्यू एनर्जी का स्टॉक पसंद आ रहा है। इसमें 540 रुपये के स्तर पर खरीदारी कर सकते हैं। इसमें 550 से 560 रुपये का लक्ष्य देखने को मिल सकता है। इसमें 530 रुपये पर स्टॉपलॉस लगाना चाहिए।
rajeshsatpute.com के राजेश सातपुते का आज का इंट्राडे स्टॉक – TVS Motor
राजेश सातपुते ने आज के लिए ऑटो स्टॉक पर दांव लगाया। उन्होंने कहा कि टीवीएस मोटर का स्टॉक उन्हें पसंद आ रहा है। इसमें 2801 रुपये के स्तर पर खरीदारी कर सकते हैं। इसमें 2850 से 2870 रुपये का लक्ष्य देखने को मिल सकता है। इसमें 2790 रुपये पर स्टॉपलॉस लगाना चाहिए।
Catalyst Wealth के प्रशांत सावंत का आज का इंट्राडे स्टॉक – Polycab
प्रशांत सावंत ने आज के लिए वायर एंड केबल सेक्टर के स्टॉक पर दांव लगाया। उन्होंने कहा कि पॉलीकैब का स्टॉक उन्हें पसंद आ रहा है। इसमें 6168 रुपये के स्तर पर खरीदारी कर सकते हैं। इसमें 6300 से 6340 रुपये का लक्ष्य देखने को मिल सकता है। इसमें 6100 रुपये पर स्टॉपलॉस लगाना चाहिए।