Uncategorized

Stocks to Buy: आज Jindal Saw और Alok Industries समेत ये शेयर लगाएंगे दौड़, तेजी के सिग्नल

Stocks to Buy: आज Jindal Saw और Alok Industries समेत ये शेयर लगाएंगे दौड़, तेजी के सिग्नल

Last Updated on June 11, 2025 7:35, AM by

नई दिल्ली: स्थानीय शेयर बाजार में चार दिनों से जारी तेजी मंगलवार को थम गई थी। मिले-जुले वैश्विक संकेतों के बीच बैंक और एनर्जी शेयरों में निवेशकों की मुनाफावसूली से ऐसा हुआ था। उतार-चढ़ाव भरे कारोबार में बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 53.49 अंक यानी 0.06 फीसदी की गिरावट के साथ 82,391.72 अंक पर बंद हुआ था। इसके उलट नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का 50 शेयरों वाला सूचकांक निफ्टी महज 1.05 अंक की बढ़त के साथ 25,104.25 पर बंद हुआ था। पिछले चार कारोबारी सत्रों में निफ्टी ने 560 अंक यानी 2.27 फीसदी से ज्यादा की छलांग लगाई, जबकि सेंसेक्स 1,707.7 अंक यानी 2.11 फीसदी चढ़ा।

सेंसेक्स के समूह में शामिल कंपनियों में से एशियन पेंट्स, बजाज फाइनेंस, टाटा स्टील, बजाज फिनसर्व, आईसीआईसीआई बैंक, मारुति, रिलायंस इंडस्ट्रीज, एचडीएफसी बैंक और महिंद्रा एंड महिंद्रा में गिरावट आई थी। दूसरी तरफ, टेक महिंद्रा, टाटा मोटर्स, इन्फोसिस, एचसीएल टेक, इंडसइंड बैंक और अल्ट्राटेक सीमेंट के शेयर बढ़त के साथ बंद हुए थे। सेंसेक्स के 14 शेयर गिरावट के साथ बंद हुए थे। जबकि 15 फायदे में रहे थे। एक शेयर में कोई बदलाव नहीं हुआ था।

 

इन शेयरों में दिख रही खरीदारी

जिन शेयरों में मजबूत खरीदारी देखने को मिल रही है, उनमें RattanIndia Enterprises, Reliance Power, Jindal Saw, Alok Industries, Tata Investment, Adani Power और Data Patterns (India) हैं। इन शेयरों ने अपना 52 हफ्ते का उच्च स्तर पार कर लिया है। यह इन शेयरों में तेजी का संकेत देता है।

इन स्टॉक्स में मंदी के संकेत

एमएसीडी (MACD) ने Westlife Foodworld, RBL Bank, Indian Bank, Coromandel International, Nippon Life AMC, NBCC और Macrotech Developers के शेयर में मंदी का संकेत दिया है। इसका मतलब है कि अब इन शेयरों में गिरावट शुरू हो गई है।

 

Source link

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top