Last Updated on June 11, 2025 8:41, AM by
Stocks On Broker’s Radar : ब्रोकरेज फर्मों ने आज भारती एयरटेल, जियो, वोडा, सोना बीएलडब्ल्यू, एमसीएक्स के स्टॉक्स पर दांव लगाया है। सभी ब्रोकरेज फर्मों ने इस पर अलग-अलग राय दी है। भारती एयरटेल के स्टॉक पर ब्रोकरेज ने खरीदारी की राय दी है। इसका टारगेट 2100 रुपये तय किया है। रिलायंस इंडस्ट्रीज पर भी खरीदारी की राय दी है। इसका टारगेट 1590 रुपये तय किया है। वोडाफोन पर एचएसबीसी ने रिड्यूस रेटिंग दी है। इसका टारगेट 5.90 रुपये तय किया है।
एचएसबीसी ने टेलीकॉम सेक्टर पर राय देते हुए कहा कि इस सेक्टर की कंपनी वोडाफोन के नेटवर्क विस्तार देरी से एयरटेल और जियो का मार्केट शेयर बढ़ेगा। एयरटेल और जियो के ग्रोथ को ARPU और होम ब्रॉडबैंड से बूस्ट मिलेगा। सब्सक्राइबर ग्रोथ और कैपेक्स में कमी और FCF में बढ़ोतरी से फायदा होगा।
भारती एयरटेल के स्टॉक पर ब्रोकरेज ने खरीदारी की राय दी है। इसका टारगेट 2100 रुपये तय किया है। रिलायंस इंडस्ट्रीज पर भी खरीदारी की राय दी है। इसका टारगेट 1590 रुपये तय किया है। वोडाफोन पर एचएसबीसी ने रिड्यूस रेटिंग दी है। इसका टारगेट 5.90 रुपये तय किया है।
सीएलएसए ने टेलीकॉम सेक्टर और इस सेक्टर के शेयरों पर कहा कि 4QFY25 में जियो का मार्केट शेयर 92bps रहा। सालाना आधार पर FY25 में सेक्टर रेवेन्यू में 13% की बढ़ोतरी देखने को मिली। एयरटेल और जियो के पास 81% सेक्टर रेवेन्यू है
बर्नस्टीन ने सोना बीएलडब्ल्यू पर कहा कि US ट्रेड संकट, चीन के OEM की मजबूती से इसमें रिस्क देखने को मिल सकता है। ट्रंप-एलॉन मस्क टेंशन से भी रिस्क में बढ़ोतरी हो सकती है। US कंपनी का काफी एक्सपोजर है। अर्निंग्स डाउनग्रेड का खतरा भी बना हुआ है। कंपनी के बड़े क्लाइंट US EV OEM का मार्केट शेयर घट रहा है। ऑर्डर बुक में EVs का हिस्सा 77%, US से 40% रेवेन्यू आ सकता है। FY27–28 ऑटो अनुमान 4–5% घटाया है। ब्रोकरेज ने इस स्टॉक पर रेटिंग को डाउनग्रेड करके मार्केट परफॉर्म रेटिंग दी है। इसका टारगेट 540 रुपये तय किया है।
यूबीएस ने एमसीएक्स पर खरीदारी की राय दी है। इसका टारगेट 7000 रुपये तय किया है। उनका कहना है कि बिजली के वायदा के लिए एक्सचेंज को मंजूरी मिली है। बिजली के वायदा की मंजूरी से ग्रोथ की संभावना बढ़ेगी।