Uncategorized

Stock Market Today: अमेरिकी बाजार में तेजी जारी, क्या आज फिर से रफ्तार भर पाएगा सेंसेक्स?

Stock Market Today: अमेरिकी बाजार में तेजी जारी, क्या आज फिर से रफ्तार भर पाएगा सेंसेक्स?

Last Updated on June 11, 2025 9:29, AM by Pawan

Stock Market Today: चीन के साथ व्यापार समझौते की उम्मीदों ने अमेरिकी शेयर बाजारों में जोश भर दिया है. गुरुवार को अमेरिकी बाजार हरे निशान में बंद हुए. डाओ जोंस ने सेंचुरी लगाते हुए 100 अंकों की बढ़त दर्ज की, जबकि टेक्नोलॉजी शेयरों से भरे नैस्डैक इंडेक्स में 125 अंकों की मजबूती आई और यह दिन के उच्चतम स्तर के करीब बंद हुआ. यह तेजी अमेरिका-चीन ट्रेड डील को लेकर बढ़ती उम्मीदों का नतीजा है.

इस बीच, टैरिफ से जुड़ा बड़ा अपडेट भी सामने आया है. अमेरिकी कोर्ट ने पूर्व राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप के समय लागू किए गए टैरिफ फैसले को बरकरार रखा है. निचली अदालत ने इन टैरिफ पर रोक लगाई थी, लेकिन ऊपरी अदालत ने ट्रंप का फैसला जारी रखने की अनुमति दी है. इससे अमेरिका की ट्रेड पॉलिसी में स्थिरता बनी रह सकती है.

ट्रेड डील की चर्चाओं के बीच अमेरिकी वित्त मंत्री लंदन से अमेरिका रवाना हो गए हैं और अब वे इस मसले पर अमेरिकी संसद में बयान देने वाले हैं. इससे संकेत मिल रहे हैं कि चीन के साथ बातचीत निर्णायक दौर में पहुंच रही है और जल्द कोई समझौता संभव हो सकता है.

एशियाई बाजारों में भी मिला-जुला रुख

एशियाई बाजारों में भी मिला-जुला रुख देखने को मिला. GIFT निफ्टी 25,175 के पास सपाट दिखा, जबकि डाओ फ्यूचर्स में करीब 100 अंकों की कमजोरी दिख रही है. वहीं जापान का निक्केई इंडेक्स 100 अंक ऊपर कारोबार कर रहा है.

कमोडिटी बाजार में चांदी की पांच दिनों की तेज रफ्तार को ब्रेक मिला और कीमतें 37 डॉलर के नीचे आ गईं. सोना भी 3,340 डॉलर पर सुस्त नजर आया. भारत में सोने और चांदी की कीमतों में गिरावट दर्ज की गई. सोना 300 रुपये और चांदी करीब 500 रुपये सस्ती हुई है. वहीं, कच्चे तेल की कीमतों में भी दबाव रहा और यह 67 डॉलर के नीचे फिसल गया.

FIIs ने की खरीदारी

विदेशी संस्थागत निवेशकों (FIIs) ने गुरुवार को कैश मार्केट में 2,300 करोड़ रुपये की खरीदारी की, लेकिन डेरिवेटिव्स और अन्य सेगमेंट में बिकवाली के चलते नेट 525 करोड़ रुपये की शुद्ध बिकवाली देखने को मिली. वहीं, घरेलू संस्थागत निवेशक (DIIs) लगातार 16वें दिन खरीदार बने रहे.

शेयर बाजार में आज AB Capital पर नजर रहेगी, क्योंकि कंपनी में 1,100 करोड़ रुपये की बड़ी ब्लॉक डील की संभावना है. Advent International की Jomei Investments करीब 2% हिस्सेदारी बेच सकती है. यह डील 237.8 रुपये प्रति शेयर के भाव पर हो सकती है. इसके अलावा, शराब कंपनियों के लिए एक बड़ा फैसला आया है. महाराष्ट्र सरकार ने शराब पर एक्साइज ड्यूटी बढ़ाने की मंजूरी दे दी है. इस फैसले से राज्य सरकार को 14,000 करोड़ रुपये की अतिरिक्त कमाई होने की उम्मीद है.

Source link

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top