Markets

Stock Market Strategy: बाजार में ट्रेडर्स को रोज ढूंढनी होगी नई थीम, निफ्टी 25,199 के पार निकला तो बड़ी रैली संभव- अनुज सिंघल

Stock Market Strategy:  बाजार में ट्रेडर्स को रोज ढूंढनी होगी नई थीम, निफ्टी 25,199 के पार निकला तो बड़ी रैली संभव- अनुज सिंघल

Last Updated on June 11, 2025 9:40, AM by

अनुज सिंघल, मैनेजिंग एडिटर, सीएनबीसी आवाज

बाजार ने पिछले 3 दिन एक तय स्क्रिप्ट पर काम किया । कोई भी मैक्रो तेजी तीसरे दिन मुनाफावसूली देखती है । कल हमने बात की थी कि शायद खुलते ही मुनाफावसूली आए। निफ्टी ने lower low बनाया लेकिन क्लोजिंग पिछले दिन के निचले स्तरों के ऊपर रही। टेक्निकली कल निफ्टी ने एक outside day भी बनाया । कल का हाई परसों से ऊपर और लो परसों से नीचे था। अब आज के लिए नया क्लोजिंग SL: 25,055 (कल का निचला स्तर) पर है। अगर कल का हाई यानी 25,199 निकला तो बड़ी रैली हो सकती है। अभी के लिए लॉन्ग रहें और SL को एडजस्ट करते रहें । बैंक निफ्टी अभी भी लीडर है, कल की गिरावट बड़ी नहीं । IT में रैली बाकी थी, लेकिन आज की चाल काफी अहम होगी।

बाजार: ग्लोबल बनाम लोकल

 

बाजार के लिए आज लोकल संकेत अच्छे हैं, लेकिन ग्लोबल खराब हैं। डॉनाल्ड ट्रंप की मनमानी चली, टैरिफ मामले में अपील कोर्ट उनके साथ है। अगला फैसला आने तक टैरिफ लागू रहेंगे। खैर, अब ये खबर हमारे लिए निगेटिव नहीं है। अगर टैरिफ हट जाए तो अतिरिक्त पॉजिटिव होगा। लेकिन ये खबर कोई नया निगेटिव नहीं है। वैसे भी, बाजार की नजर अब US-चीन ट्रेड डील बातचीत पर है। US में महंगाई बढ़ी, टैरिफ का असर हुआ, लेकिन आज के लोकल संकेत हमारे लिए अच्छे हैं। FIIs की कैश में खरीदारी जारी है। अभी भी FIIs भारी मात्रा में शॉर्ट हैं। बाजार को शॉर्ट कवरिंग का सहारा मिलता रहेगा। आज sandwiched सेशन है, ट्रेंड डे की संभावना है। ट्रेंड डे के लिए 25,200 के ऊपर या 25,000 के नीचे टिकना जरूरी है।

बाजार: अब क्या हो रणनीति?

निफ्टी साल के निचले स्तर से 3,000 अंक भाग चुका है। अब यह ऑल टाइम हाई से सिर्फ 1,000 अंक दूर हैं। यहां पर सेक्टर और स्टॉक रोटेशन पर ध्यान देना चाहिए। हो सकता है कुछ समय अलग-अलग सेक्टर्स चलें। कल IT सेक्टर चला और उसके पहले बैंकिंग सेक्टर में जोरदार तेजी देखी गई। किसी दिन रिलायंस चलेगा और किसी दिन FMCG चलेगा, लेकिन कोई ना कोई बड़ा सेक्टर बाजार को शायद गिरने ना दे। बुल मार्केट में इस तरह की रोटेशन आम बात है। डे ट्रेडर्स को रोज 9:30 तक एक थीम मिल रही है और कल की थीम मिडकैप IT थी। ट्रेडर्स को रोज नई थीम ढूंढनी होगी। पोजीशनली लॉन्ग रहना चाहिए जब तक बाजार बाहर नही निकले।

निफ्टी पर रणनीति

पहला सपोर्ट 25,050-25,100 (पिछले दो दिन का निचला स्तर) पर है। बड़ा सपोर्ट 24,850-24,950 (ऑप्शन जोन) पर है। मौजूदा लॉन्ग सौदों में 25,050 का SL रखें (क्लोजिंग)। खरीदारी का बढ़िया जोन 24,950-25,050 पर है इसके लिए SL- 24,850 पर लगाए। पहला रजिस्टेंस 25,150-25,200 (पिछले दो दिन का हाई) पर है। वहीं बड़ा रजिस्टेंस 25,250-25,300 (ऑप्शन जोन) पर है। 25,200 रिजेक्ट हुआ तो बेचें, SL 25,250 पर है। बिकवाली का ट्रेड पूरी तरह से conditional है और सिर्फ इंट्राडे के लिए है।

बैंक निफ्टी पर रणनीति

बैंक निफ्टी दो दिनों से दिन के निचले स्तर पर बंद हो रहा है। बैंक निफ्टी में पोजिशनल लॉन्ग, लेकिन इंट्राडे में लॉन्ग नहीं। बैंक निफ्टी में इंट्राडे में शॉर्ट सौदों में भी पैसा बन रहा है। बैंक निफ्टी ने lower low और lower high बनाया। पहला रजिस्टेंस 56,800-56,850 (ऑप्शंस आधारित) पर है जबकि बड़ा रजिस्टेंस 57,000-57,100 (पिछले दो दिनों का शिखर) पर है। 56,950-57,000 पार ना हो पाए तो बेचें, स्टॉप लॉस 57,100 पर है। पहला सपोर्ट 56,500-56,600 पर है। सबसे अहम सपोर्ट 56,000-56,200 पर है। अगर बैंक निफ्टी 56,500 होल्ड करे या 57,100 पार हो तभी खरीदें।

Source link

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top