Last Updated on June 11, 2025 14:39, PM by
IREDA Shares: इंडियन रिन्यूएबल एनर्जी डेवलपमेंट एजेंसी (IREDA) के बोर्ड ने बुधवार 11 जून को क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल प्लेसमेंट (QIP) के जरिए 2,005.90 करोड़ रुपये जुटाने की योजना को मंजूरी दी। कंपनी ने एक बयान में बताया कि इस QIP के तहत 165.14 रुपये प्रति शेयर के भाव पर कुल 12,14,66,562 इक्विटी शेयर आवंटित किए जाएंगे। फिलहाल इरेडा के एक शेयर करीब 183 रुपये के भाव पर कारोबार कर रहे हैं।
इस इश्यू का करीब 50 प्रतिशत यानी आधार भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC) ने खरीदा है। LIC ने लगभग 1,002.95 करोड़ रुपये निवेश कर 6,07,33,280 शेयर खरीदे। इसके अलावा सोसाइटी जनरल (ODI) ने 1,09,10,257 शेयरों के लिए लगभग 180.23 करोड़ रुपये का निवेश किया, जबकि मॉर्गन स्टैनली एशिया (सिंगापुर) PTE ने लगभग 182.89 करोड़ रुपये में 1,10,76,814 शेयर खरीदे। विकास इंडिया EIF I फंड ने लगभग 102.95 करोड़ रुपये का निवेश करके 62,34,433 शेयर खरीदे। ये शेयर SEBI के ICDR नियमों के मुताबिक, फ्लोर प्राइस से 5% कम यानी 8.69 रुपये प्रति शेयर की छूट पर जारी किए गए।
IREDA के QIP में 5% से अधिक हिस्सेदारी खरीदने वाले निवेशकों की लिस्ट नीचे हैं-
| निवेशक | आवंटित शेयर | QIP का प्रतिशत |
| भारतीय जीवन बीमा निगम | 6,07,33,280 | 50% |
| सोसाइटी जनरल – ODI | 1,09,10,257 | 8.98% |
| मॉर्गन स्टेनली एशिया (सिंगापुर) पीटीई – ODI | 1,10,78,144 | 9.12% |
| विकास इंडिया EIF I फंड | 62,34,433 | 5.13% |
बता दें कि भारत सरकार के स्वामित्व वाली एक “नवरत्न” कंपनी है, जो एक नॉन-बैकिंग फाइनेंस कंपनी (NBFC) के रूप में काम करती है।
IREDA ने इससे पहले 173 करोड़ रुपये के फ्लोर प्राइस पर QIP के जरिए 5,000 करोड़ रुपये जुटाने की योजना का ऐलान किया था। IDBI कैपिटल मार्केट सर्विसेज, बीएनपी पारिबा, SBI कैपिटल मार्केट्स, एमके ग्लोबल फाइनेंशियल सर्विसेज और मोतीलाल ओसवाल इन्वेस्टमेंट एडवाइजर्स को QIP प्रक्रिया का प्रबंधन करने वाले मर्चेंट बैंकर के रूप में नियुक्त किया गया था।
बुधवार के कारोबार के दौरान IREDA के शेयर ₹182.40 पर सपाट ट्रेड कर रहे थे। इससे पहले शेयर ₹182.45 पर खुले थे, जबकि पिछले दिन का क्लोज़ ₹182.45 रहा था। इस शेयर का 52-सप्ताह का उच्चतम स्तर ₹310 और न्यूनतम ₹137 है।
सुबह करीब 10.14 बजे के करीब, IREDA के शेयर 0.7 प्रतिशत की बढ़त के साथ 184 रुपये के आसपास मंडरा रहे थे। पिछले 5 दिनों में इस शेयर में लगभग 4 प्रतिशत और पिछले एक महीने में लगभग 9 प्रतिशत की तेजी आई है। हालांकि 2025 में अब तक शेयर का भाव लगभग 17.5 प्रतिशत टूटा है।
IREDA का कुल मार्केट कैप 49,038 करोड़ रुपये है और यह BSE 200 इंडेक्स का हिस्सा है। दूसरी ओर, LIC के शेयर 951.45 रुपये के भाव पर 0.50% की बढ़त के साथ कारोबार कर रहे थे।
हालिया मार्च तिमाही में IREDA का स्टैंडअलोन शुद्ध मुनाफा सालाना आधार पर 49% बढ़कर 502 करोड़ रुपये रहा, जो एक साल पहले इसी तिमाही में 337 करोड़ रुपये रहा था। वहीं पूरे वित्त वर्षमें कंपनी का शुद्ध मुनाफा 1,698.60 करोड़ रुपये रहा, जो इसके पिछले वित्त वर्ष में रहे 1,252.24 करोड़ रुपये के मुनाफे से 36 फीसदी अधिक है। वहीं, कंपनी की कुल आय वित्त वर्ष 2025 में 6,742 करोड़ रही, जो इसके पिछले साल 4,964 करोड़ रुपये रही थी।