Uncategorized

ICICI Prudential AMC IPO: ICICI प्रूडेंशियल AMC का मेगा IPO जल्द, जून के अंत तक फाइलिंग और Q3 में लॉन्च की उम्मीद

ICICI Prudential AMC IPO: ICICI प्रूडेंशियल AMC का मेगा IPO जल्द, जून के अंत तक फाइलिंग और Q3 में लॉन्च की उम्मीद

Last Updated on June 11, 2025 8:31, AM by Pawan

ICICI Prudential AMC IPO: भारत की दूसरी सबसे बड़ी एसेट मैनेजमेंट कंपनी ICICI Prudential Asset ने अपने मेगा IPO लाने की तैयारी शुरू कर दी है। इस आईपीओ के लिए 17 इनवेस्टमेंट बैंकों की टीम तैयार की गई है। इस मामले की जानकारी रखने वाले लोगों ने बताया कि इस IPO का साइज इतना बड़ा होगा जो इससे पहले कभी ना आया हो। बता दें कि ICICI Prudential Asset एक जेवी है। इसमें आईसीआईसीआई बैंक की 51 फीसदी और ब्रिटेन की प्रूडेंशियल पीएलसी की 49 फीसदी हिस्सेदारी है। यह साझेदारी 1998 में की गई थी।

इस मामले की जानकारी रखने वाले सूत्रों ने बताया, ‘पिछले हफ्ते ही इस डील की शुरुआत हो चुकी है। इसमें इनवेस्टमेंट बैंकों और वकीलों के साथ एडवाइजर भी शामिल थे। यह आईपीओ पूरी तरह से ऑफर फॉर सेल होगा। ब्रिटेन की कंपनी Prudential अपनी हिस्सेदारी बेचेगी। कंपनी जून के अंत या जुलाई की शुरुआत में सेबी के पास ड्राफ्ट पेपर्स दाखिल कर सकती है।’

10,000 करोड़ का हो सकता है यह IPO!

एक सूत्र ने बताया कि इस बड़े इश्यू के आकार को लेकर अभी अंतिम फैसला नहीं हुआ है, लेकिन उम्मीद है कि इससे करीब 10,000 करोड़ रुपये जुटाए जा सकते हैं। इस शख्स ने आगे बताया, ‘OFS में बेचे जाने वाले शेयर और वैल्यूएशन के हिसाब से इसका साइज आगे बदल सकता है। IPO के लॉन्च की तारीख नजदीक आने पर इश्यू के साइज का सही अंदाजा लग पाएगा। मुमकिन है कि फिस्कल ईयर 2026 की तीसरी तिमाही तक कंपनी अपना इश्यू जारी कर सकती है।

9,14,878 करोड़ रुपये का है AUM

ICICI प्रूडेंशियल म्यूचुअल फंड के पास 31 मार्च 2025 तक 9,14,878 करोड़ रुपये का एयूएम था और 133+ योजनाओं में 1.1 करोड़ से ज्यादा निवेशक थे। यह एमडी और सीईओ निमेश शाह और कार्यकारी निदेशक और मुख्य निवेश अधिकारी शंकरन नरेन के नेतृत्व में काम कर रही है। इसके वेबसाइट पर बताया गया है कि एएमसी देश भर में फैले निवेशकों के लिए पोर्टफोलियो प्रबंधन सेवाएं भी प्रदान करती है, साथ ही डेब्ट, इक्विटी और रियल एस्टेट जैसे एसेट क्लास में अंतरराष्ट्रीय बाजारों में ग्राहकों के लिए अंतरराष्ट्रीय निवेश एडवाइजरी भी जारी करती है।

 

ICICI बैंक के अलावा, आईसीआईसीआई समूह की अन्य सूचीबद्ध इकाइयां ICICI प्रूडेंशियल लाइफ इंश्योरेंस कंपनी, ICICI लोम्बार्ड जनरल इंश्योरेंस कंपनी और ICICI सिक्योरिटीज हैं।

Source link

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top