Uncategorized

FY25 की दूसरी छमाही में तेजी से बढ़ेगा भारत में प्राइवेट इक्विटी निवेश! IPO से भी गुलजार रहेगा बाजार | Zee Business

FY25 की दूसरी छमाही में तेजी से बढ़ेगा भारत में प्राइवेट इक्विटी निवेश! IPO से भी गुलजार रहेगा बाजार | Zee Business

Last Updated on June 11, 2025 15:37, PM by

 

भारत में प्राइवेट इक्विटी (PE) गतिविधियों में 2025 की दूसरी छमाही में तेजी देखने को मिल सकती है. इसकी वजह मार्केट वैल्यूएशन का स्थिर होना और एक्जिट के अवसरों में वृद्धि होना है. यह जानकारी बुधवार को जारी एक रिपोर्ट में दी गई. ग्रांट थॉर्नटन भारत की रिपोर्ट के अनुसार, मई में देश में 4.5 बिलियन डॉलर मूल्य के 179 सौदे रिकॉर्ड किए गए. IPO और QIP को छोड़कर बाजार में 4.2 बिलियन डॉलर मूल्य के 175 सौदे हुए हैं, जो अप्रैल की तुलना में वॉल्यूम में 17 प्रतिशत और मूल्य में मामूली 4 प्रतिशत की गिरावट को दर्शाता है.

प्राइवेट इक्विटी सेंटीमेंट में नरमी

रिपोर्ट में आगे बताया गया कि आउटबाउंड एम एंड ए में वृद्धि वैश्विक विस्तार और रणनीतिक विविधीकरण में बढ़ते कॉर्पोरेट विश्वास का संकेत देती है. ग्रांट थॉर्नटन भारत में ग्रोथ पार्टनर शांति विजेता ने कहा, “मई में प्राइवेट इक्विटी सेंटीमेंट में नरमी के कारण कुल मिलाकर डील गतिविधि में मंदी देखी गई. दो यूनिकॉर्न का उभरना और कॉरपोरेट इंडिया के आउटबाउंड सौदों में तेजी से डील के लिए आशाजनक संभावनाएं दिख रही हैं.”

उन्होंने कहा, “IPO बाजार में तेजी के आउटलुक से दूसरी छमाही में सौदों में तेजी आने की उम्मीद है.”

मई में हुए 2.4 बिलियन डॉलर मूल्य के 68 सौदे

मई में विलय और अधिग्रहण (एम एंड ए) गतिविधियां स्थिर रहीं, जिसमें 2.4 बिलियन डॉलर मूल्य के 68 सौदे हुए, जो अप्रैल की तुलना में सौदा मूल्य में 75 प्रतिशत की वृद्धि को दर्शाता है. हालांकि, मात्रा में मामूली 1 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गई. बीते महीने आउटबाउंड एम एंड ए गतिविधि में तेज वृद्धि देखी गई, जिसमें अप्रैल में केवल दो की तुलना में 15 सौदे हुए, जो लगभग एक दशक के बाद सीमा पार विकास और एकीकरण को आगे बढ़ाने के लिए भारतीय कॉरपोरेट्स के बीच नए आत्मविश्वास का संकेत है.

पूंजीगत बाजारों में देखी गई मंदी

पूंजीगत बाजारों में मई में मंदी देखी गई और दो IPO ने करीब 0.3 अरब डॉलर की पूंजी जुटाई. बैंकिंग और वित्तीय सेवाओं ने सौदे के मूल्य पर अपना दबदबा बनाए रखा है और मई में कुल 42 प्रतिशत का योगदान दिया, जिसमें सुमितोमो मित्सुई द्वारा यस बैंक में 1.6 बिलियन डॉलर का निवेश शामिल है.

रिपोर्ट में कहा गया है कि खुदरा और उपभोक्ता क्षेत्र ने मजबूत सौदे की गति बनाए रखी, जो शुरुआती चरण की वीसी गतिविधि और फैशन रिटेल सेगमेंट में सिटीकार्ट द्वारा 68 मिलियन डॉलर जुटाए गए जैसे बड़े निवेशों से प्रेरित थी.

Source link

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top