Uncategorized

Editor’s Take: बाजार के बढ़ने की स्पीड धीमी क्यों? अनिल सिंघवी ने बताई आगे क्या करें निवेशक | Zee Business

Editor’s Take: बाजार के बढ़ने की स्पीड धीमी क्यों? अनिल सिंघवी ने बताई आगे क्या करें निवेशक | Zee Business

Last Updated on June 11, 2025 10:39, AM by

 

Editor’s Take: शेयर बाजार में उतार-चढ़ाव जारी है. कल बाजार ने सपाट कारोबार बंद किया. सुबह जब बाजार ने ओपनिंग दी थी तब तेजी देखी गई थी, लेकिन बंद होते होते वह सपाट स्तर पर पहुंच गया. ऐसे में सवाल ये खड़ा हो रहा है कि आखिर बाजार में इतनी कम स्पीड क्यों है? अनिल सिंघवी ने इसके साथ कुछ और ऐसे सवाल हैं, जिसके जवाब दिए हैं.

आज के बड़े सवाल

1. FIIs-DIIs की खरीदारी से कितना सपोर्ट?

2. बाजार के बढ़ने की स्पीड धीमी क्यों?

3. आज कौन-से लेवल हैं सबसे अहम?

4. रेंज बाउंड मार्केट में और दौड़ेंगे मिड-स्मॉलकैप शेयर?

5. ग्लोबल बाजारों से क्या हैं पॉजिटव संकेत?

FIIs-DIIs की खरीदारी से कितना सपोर्ट?

– छोटी ही सही लेकिन FIIs की लगातार तीसरे दिन `2302 Cr कैश में खरीदारी

– घरेलू फंड्स की लगातार सोलहवें दिन `1113 Cr की छोटी खरीदारी

– दोनों धीमे-धीमे खरीदारी के मूड में

– कल भी Premier Energies और AU Small में हुई `3342 Cr की ब्लॉक डील्स

– ऐसे में निचले स्तर पर बाजार को रहेगा अच्छा सपोर्ट

बाजार के बढ़ने की स्पीड धीमी क्यों?

– FIIs-DIIs दोनों की खरीदारी तो है लेकिन कम

– कल कैश, स्टॉक, इंडेक्स फ्यूचर्स मिलाकर FIIs ने नेट-नेट `525 Cr की बिकवाली की

– FIIs अभी भी इंडेक्स फ्यूचर्स में सिर्फ 20% लॉन्ग पर

– FIIs जोर से और जल्दी से शॉर्ट काटने के मूड में नहीं

– लगातार ब्लॉक डील्स, OFS और बढ़ते IPO से भी तेजी की स्पीड हुई कम

आज कौन-से लेवल हैं सबसे अहम?

– निफ्टी 25000-25200 की छोटी रेंज में

– तीन दिनों से 25000 के ऊपर हो रहा है बंद

– डे ट्रेडर्स के लिए कमजोरी का हल्का संकेत 25000 के नीचे बंद होने पर

– 25200 के ऊपर टिकने और बंद होने पर बढ़ेगी तेजी

– तब अगला बड़ा टार्गेट 25600-25800 का होगा

रेंज बाउंड मार्केट में और दौड़ेंगे मिड-स्मॉलकैप?

– मिड-स्मॉलकैप शेयरों में बनेगी और बढ़ेगी तेजी

– सेक्टर रोटेशन और स्टॉक सिलेक्शन पर करें फोकस

– छोटे-छोटे सेक्टर्स में बनेगा बड़ा पैसा

– पावर, PSU, केमिकल, बैंक्स, NBFC, कैपिटल मार्केट इंफ्रास्ट्रक्चर, ऑटो एंसिलरी सेक्टर्स में रोटेशन चलेगा

US अपील कोर्ट का बड़ा फैसला

– टैरिफ पर राष्ट्रपति ट्रंप का फैसला जारी रहेगा

– निचली अदालत ने टैरिफ पर रोक लगने का आदेश दिया था

– 31 जुलाई को मामले पर होगी सुनवाई

– ब्लूमबर्ग के हवाले से खबर

ग्लोबल बाजारों से क्या हैं पॉजिटव संकेत?

– चीन के साथ ट्रेड डील पर बातचीत में अच्छी प्रोग्रेस

– उम्मीद है कि ट्रंप डील को देंगे मंजूरी

– S&P, नैस्डैक लगातार तीसरे दिन मजबूत होकर 3.5 महीने की ऊंचाई पर

– टैरिफ टेरर कम होते ही अमेरिकी बाजारों में हुई अच्छी तेजी

– वैसे तो US कोर्ट का फैसला ट्रंप को करता है मजबूत

– लेकिन कोई भी बात ट्रंप को टैरिफ पर मजबूत करे वो अमेरिकी बाजार के लिए निगेटिव

– इसलिए डाओ फ्यूचर्स हल्के कमजोर

– ज्यादा रिएक्शन इसलिए नहीं कि ट्रेड डील पर चीन के साथ बात आगे बढ़ रही है

Source link

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top