Markets

बिना IPO दो स्टॉक्स की मार्केट में एंट्री, आपको भी मिला क्या? चेक करें पोर्टफोलियो

बिना IPO दो स्टॉक्स की मार्केट में एंट्री, आपको भी मिला क्या? चेक करें पोर्टफोलियो

Last Updated on June 11, 2025 14:38, PM by

वर्कफोर्स मैनेजमेंट कंपनी क्वेस कॉर्प से अलग होकर आज घरेलू स्टॉक मार्केट में बीएसई और एनएसई पर डिजिटाइड सॉल्यूशंस (Digitide Solutions) और ब्लूस्प्रिंग एंटरप्राइजेज (Bluspring Enterprises) की एंट्री हुई है। कंपनी के व्यापक रीस्ट्रक्चरिंग प्लान के तहत क्वेस कॉर्प के शेयर अलग-अलग लिस्ट हुए हैं। डिजिटाइड सॉल्यूशंस के शेयरों का सफर ₹245 और ब्लूस्प्रिंग एंटरप्राइजेज के शेयरों का सफर ₹89 से शुरू हुआ है। कंपनी ने एनएसई और बीएसई से जरूरीत मंजूरी मिलने के बाद 9 जून को ही इसका ऐलान कर दिया था कि इसके दो सब्सिडरीज लिस्ट होंगे। अब पैरेंट कंपनी क्वेस कॉर्प के शेयरों की बात करें तो इसके शेयर एनएसई पर 1.47% की गिरावट के साथ ₹315.8 करोड़ पर आ गए।

तीन हिस्सों में बांटा गया कारोबार, किसके हिस्से में अब क्या?

क्वेस कॉर्प ने एक्सचेंज फाइलिंग में कहा था कि इसकी दो सब्सिडरीज ब्लूस्प्रिंग एंटरप्राइजेज और डिजिटाइज सॉल्यूशंस की लिस्टिंग को लेकर बीएसई और एनएसई से मंजूरी मिल गई है और अब 11 जून 2025 को इनकी ट्रे़डिंग शुरू हो जाएगी। यह डीमर्जर कंपनी की अपने कारोबार को तीन अलग-अलग बिजनेस में बांटने की स्ट्रैटेजी के तहत हुआ है। इसके बाद अब क्वेस कॉर्प का फोकस वर्कफोर्स मैनेजमेंट सर्विसेज पर बना रहेगा तो डिजिटाइड सॉल्यूशंस बिजनेस प्रोसेस मैनेजमेंट, इंश्योरेटक और एचआर आउटसोर्सिंग का काम संभालेगी जबकि ब्लूस्प्रिंग एंटरप्राइजेज के जिम्मे फैसिलिटी मैनेजमेंट, इंडस्ट्रियल सर्विसेज और इंवेस्टमेंट्स का काम आया है।

 

किस रेश्यो में बंटे हैं शेयर्स Quess Corp के शेयरहोल्डर्स के बीच?

क्वेस कॉर्प से अलग होकर दो कंपनियों डिजिटाइड सॉल्यूशंस (Digitide Solutions) और ब्लूस्प्रिंग एंटरप्राइजेज (Bluspring Enterprises) के शेयर लिस्ट हुए हैं। हालांकि इसके लिए अलग से कोई आईपीओ नहीं जारी हुआ है बल्कि क्वेस कॉर्प के शेयरहोल्डर्स को पहले से तय रेश्यो में शेयर अलॉट कर दिए गए। स्कीम ऑफ अरेंजमेंट के मुताबिक क्वेस कॉर्प के शेयरहोल्डर्स को हर शेयर पर एक शेयर डिजिटाइड सॉल्यूशंस के और एक शेयर ब्लूस्प्रिंग एंटरप्राइजेज के एक शेयर मिले हैं।

Source link

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top