Last Updated on June 11, 2025 12:37, PM by
नई दिल्ली: रतनइंडिया पावर लिमिटेड (RattanIndia Power Ltd) के शेयर में तेजी थमने का नाम नहीं ले रही है। बुधवार को इसमें मार्केट खुलने के आधे घंटे में भीतर फिर से जबरदस्त तेजी आ गई। इससे पहले शेयर कल यानी मंगलवार को भी 18 फीसदी तक उछल गया था। 20 रुपये से कम कीमत वाला यह शेयर इस हफ्ते अभी तक 40 फीसदी से ज्यादा रिटर्न दे चुका है। इसमें आई तेजी से सभी हैरान हैं।
बुधवार को रतनइंडिया के शेयर में जबरदस्त तेजी आई। मंगलवार को भी इस शेयर में 18 फीसदी की तेजी आई थी और यह 14.32 रुपये पर बंद हुआ था। बुधवार को मार्केट खुलने के आधे घंटे के भीतर ही यह 12.70% की तेजी के साथ 16.14 रुपये पर पहुंच गया। हालांकि बाद में इसमें कुछ गिरावट देखी गई। सुबह 10 बजे यह शेयर 10.20% की तेजी के साथ 15.78 रुपये पर कारोबार कर रहा था
इस हफ्ते 40% से ज्यादा तेजी
इस शेयर में इस हफ्ते यानी सोमवार से लेकर अब तक जबरदस्त तेजी आई है। इस हफ्ते यह शेयर 40 फीसदी से ज्यादा चढ़ चुका है। शुक्रवार को यह 11.19 रुपये पर बंद हुआ था। आज यानी बुधवार को यह अधिकतम 16.14 रुपये पर पहुंच गया। ऐसे में यह इस हफ्ते निवेशकों को 44 फीसदी रिटर्न दे चुका है।
क्यों आई इसमें तेजी?
कंपनी के शेयरों में उछाल का कारण अभी पता नहीं है। मंगलवार को बीएसई ने कंपनी से इस बारे में स्पष्टीकरण मांगा। बीएसई जानना चाहता है कि शेयरों की खरीद-बिक्री में इतनी तेजी क्यों आई। रतनइंडिया पावर का शेयर बहुत तेजी से बदलता रहता है। इसका 1-year बीटा 1.3 है। बीटा से पता चलता है कि शेयर कितना जोखिम भरा है।
इस साल अच्छा नहीं रहा प्रदर्शन
अगर कंपनी के इस साल यानी 1 जनवरी से अब तक के प्रदर्शन को देखें तो इसने निवेशकों को निराश किया है। एक जनवरी 2025 से लेकर अब तक इसमें दो फीसदी से ज्यादा की गिरावट आई है। हालांकि पिछले साल अप्रैल-मई में इसमें जबरदस्त तेजी आई थी। उस समय यह शेयर करीब 8 रुपये से 19 रुपये पर पहुंच गया था।
क्या है कंपनी का काम?
रतनइंडिया पावर भारत की सबसे बड़ी प्राइवेट बिजली बनाने वाली कंपनियों में से एक हैं। कंपनी के महाराष्ट्र में अमरावती और नासिक में 2700 MW के थर्मल पावर प्लांट हैं। अमरावती और नासिक दोनों जगहों पर 1350 MW के प्लांट हैं। कंपनी ने 18,615 करोड़ रुपये का निवेश किया है। उनके पावर प्लांट 2,400 एकड़ में फैले हुए हैं। कंपनी का मार्केट कैप 8,474.03 करोड़ रुपये है।