Last Updated on June 10, 2025 9:42, AM by
Stocks to Watch: गिफ्ट निफ्टी से आज लगातार पांचवे कारोबारी दिन घरेलू मार्केट में खरीदारी के संकेत मिल रहे हैं। एक कारोबारी दिन पहले रियल्टी को छोड़ हर सेक्टर का निफ्टी इंडेक्स ग्रीन बंद हुआ है। निफ्टी रियल्टी में भी गिरावट मामूली ही रही। अब इक्विटी बेंचमार्क इंडेक्स की बात करें तो सोमवार 9 जून को बीएसई सेंसेक्स (BSE Sensex) 256.22 प्वाइंट्स यानी 0.31% के उछाल के साथ 82445.21 तो निफ्टी 50 (Nifty 50) भी 0.40% यानी 100.15 प्वाइंट्स की बढ़त के साथ 25103.20 पर बंद था। अब आज इंडिविजुअल स्टॉक्स की बात करें तो कुछ कंपनियों के आज कारोबारी नतीजे आएंगे तो अपनी खास कॉरपोरेट एक्टिविटीज के चलते कुछ स्टॉक्स में तेज हलचल दिख सकती है। यहां इन शेयरों के बारे में डिटेल्स दी जा रही है।
आज इन कंपनियों के आएंगे कारोबारी नतीजे
बोराना वीव्स, उड़ीसा मिनरल्स डेवलपमेंट कंपनी, पीजी फोइल्स और सुप्रीम इंफ्रास्ट्रक्चर आज कारोबारी नतीजे जारी करेंगी।
Stocks to Watch: इन शेयरों पर भी रखें नजर
सीएनबीसी-टीवी18 के मुताबिक साउथ एशिया ग्रोथ फंड II होल्डिंग्स ब्लॉक डील के जरिए प्रीमियर एनर्जीज के 2.5 करोड़ इक्विटी शेयर (5.5% हिस्सेदारी) बेच सकती है। इसके लिए फ्लोर प्राइस प्रति शेयर ₹1,051.50 तय किया जा सकता है।
कैपरी ग्लोबल कैपिटल ने 9 जून को अपना क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशंस प्लेसमेंट (QIP) लॉन्च किया। इस इश्यू का फ्लोर प्राइस प्रति शेयर ₹153.93 है। CNBC-TV18 के मुताबिक QIP का साइज ₹2,000 करोड़ तक हो सकता है, जिसमें ₹500 करोड़ का अपसाइज़ विकल्प भी शामिल है।
जन स्मॉल फाइनेंस बैंक ने भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) के पास यूनिवर्सल बैंक बनने के लिए एप्लीकेशन दाखिल किया है।
IRB Infrastructure Developers
आईआरबी इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपर्स और आईआरबी इंफ्रास्ट्रक्चर ट्रस्ट का टोल कलेक्शन मई महीने में सालाना आधार पर 8.5% की तेजी के साथ ₹581.2 करोड़ पर पहुंच गया।
नाइब ने 14 मीटर से लेकर 46 मीटर तक की विभिन्न लंबाई के मॉड्यूलर ब्रिजिंग सिस्टम से जुड़ी टेक्नोलॉजी के ट्रांसफर के लिए डीआरडीओ के साथ लाइसेंसिंग एग्रीमेंट किया है। इस एग्रीमेंट के मुताबिक कंपनी को भारत में इस सिस्टम को बनाने और 10 साल के लिए इसे बेचने का लाइसेंस दिया गया है। इसमें भारतीय आर्म्ड फोर्सेज और अन्य सरकारी एजेंसियों को सिस्टम की सप्लाई करने का एक्सक्लूसिव राइट्स भी शामिल है।
Protean eGov Technologies
प्रोटीन ईगव टेक्नोलॉजीज को बीमा सुगम इंडिया फेडरेशन (BSIF) से करीब ₹100 करोड़ का वर्क ऑर्डर मिला है।
आईटीडी सीमेंटेशन इंडिया को ओडिशा में ग्रीनफील्ड कैप्टिव जेटी के डेवलपमेंट के लिए बर्थ और ब्रेकवाटर के निर्माण के लिए ₹893 करोड़ का कॉन्ट्रैक्ट मिला है।
आज एशियन पेंट्स, इंडियन बैंक, जॉनसन की हिताची एयर कंडीशनिंग इंडिया और टाटा इन्वेस्टमेंट कॉर्पोरेशन के शेयर एक्स-डिविडेंड ट्रेड करेंगे। वहीं विसुवियस इंडिया के स्प्लिट की एक्स-डेट है।
हिंदुस्तान कॉपर, आदित्य बिड़ला फैशन एंड रिटेल, चंबल फर्टिलाइजर्स एंड केमिकल्स और टीटागढ़ रेल सिस्टम्स में आज एफएंडओ की नई पोजिशन नहीं ले पाएंगे। वहीं मणप्पुरम फाइनेंस को एफएंडओ बैन लिस्ट से बाहर कर दिया गया है।