Markets

Dividend Stocks: एशियन पेंट्स समेत 4 कंपनियां मंगलवार को एक्स-डिविडेंड पर करेंगी ट्रेड, शेयरों पर रखें नजर

Dividend Stocks: एशियन पेंट्स समेत 4 कंपनियां मंगलवार को एक्स-डिविडेंड पर करेंगी ट्रेड, शेयरों पर रखें नजर

Last Updated on June 9, 2025 20:58, PM by Pawan

Dividend Stocks: शेयर बाजार में मंगलवार (10 जून) को 4 कंपनियों के स्टॉक के लिए एक्स-डिविडेंड पर ट्रेड करेंगे। इनमें Nifty इंडेक्स में शामिल एशियन पेंट्स (Asian Paints) और तीन कंपनियां शामिल हैं।

अगर कोई निवेशक इन कंपनियों से डिविडेंड का लाभ पाना चाहता है, तो उसके लिए मंगलवार को शेयर खरीदने का आखिरी मौका होगा। उसके बाद स्टॉक खरीदने वालों को डिविडेंड का लाभ नहीं मिलेगा। ये चारों कंपनियों ₹15 से लेकर ₹27 तक का डिविडेंड दे रही हैं।

ये कंपनियां करेंगी एक्स-डिविडेंड पर ट्रेड

कंपनी का नाम एक्स-डिविडेंड / रिकॉर्ड डेट

डिविडेंड (प्रति शेयर)

Asian Paints 10 जून ₹20.55
Indian Bank 10 जून ₹16.25

Johnson Controls-Hitachi Air Conditioning India Ltd.

10 जून ₹15
Tata Investment Corporation 10 जून ₹27

 

एक्स-डिविडेंड क्या होता है?

जब किसी कंपनी का स्टॉक एक्स-डिविडेंड पर ट्रेड करता है, तो मतलब है कि उस दिन के बाद खरीदे गए शेयर डिविडेंड के पात्र नहीं होंगे। यह तारीख यह तय करती है कि कौन-से शेयरधारक डिविडेंड पाने के पात्र होंगे।

स्टॉक स्प्लिट की रिकॉर्ड डेट

इन कंपनियों के अलावा Vesuvius India के शेयरों के लिए भी 10 जून को रिकॉर्ड डेट है। यह रिकॉर्ड डेट कंपनी द्वारा पहले घोषित स्टॉक स्प्लिट के लिए है। कंपनी ₹10 फेस वैल्यू वाले के एक शेयर को ₹1 के 10 शेयरों में विभाजित करेगी।

Vesuvius India के शेयर सोमवार को ₹5,899.00 पर बंद हुए। पिछले एक महीने के दौरान इसके शेयरों में 22.89% की तेजी आई है। वहीं, इस साल यानी 2025 में अब तक स्टॉक 31.46% बढ़ चुका है।

डिस्क्लेमर: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना हेतु दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। Stock market newsकी तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।

Source link

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top