Uncategorized

जेएम फाइनेंशियल ने कहा इस शेयर को खरीद लो, ₹1400 तक उछलेगा

जेएम फाइनेंशियल ने कहा इस शेयर को खरीद लो, ₹1400 तक उछलेगा

Last Updated on June 9, 2025 13:53, PM by Pawan

मुंबई: मल्टीब्रांड फुटवेयर रिटेलर मेट्रो ब्रांड्स (Metro Brands) को जानते होंगे। जेएम फाइनेंशियल (JM Financial) ने इस कंपनी के शेयर खरीदने की सलाह दी है। उनका मानना है कि एक साल में इसका मूल्य 1,400 रुपये तक जा सकता है। अभी मेट्रो ब्रांड्स के एक शेयर का दाम 1216 रुपये है।

क्या करती है कंपनी

मेट्रो ब्रांड्स मल्टीब्रांड फुटवेयर रिटेलर है। साल 2015 में इसने भारत में क्रॉक्स (Crocs) के एक्सक्लूसिल स्टोर खोलने का समझौता किया था। अब यह एक बड़ी कंपनी बन चुकी है। इसका मार्केट कैप 33,497.67 करोड़ रुपये है। इसकी शुरुआत 1977 में मुंबई से हुई थी। उस समय इसका नाम मेट्रो शूज था, जिसे बाद में बदल कर मेट्रो ब्रांड कर दिया गया। मेट्रो ब्रांड्स के मुख्य उत्पाद शूज हैं। इसके अलावा, कंपनी अन्य चीजों से भी कमाई करती है। यह जानकारी 31 मार्च 2024 तक की है।

क्या है कंपनी का प्रदर्शन

कंपनी के वित्तीय प्रदर्शन की बात करें, तो 31 मार्च 2025 को समाप्त तिमाही में कंपनी की कुल आय 665.83 करोड़ रुपये रही। पिछली तिमाही में यह आय 726.29 करोड़ रुपये थी। इस हिसाब से आय में 8.32% की कमी आई है। लेकिन, पिछले साल इसी तिमाही में कंपनी की आय 607.33 करोड़ रुपये थी। इस लिहाज से इस साल 9.63% की बढ़ोतरी हुई है। कंपनी ने इस तिमाही में टैक्स चुकाने के बाद 94.91 करोड़ रुपये का मुनाफा कमाया है।

टॉप मैनेजमेंट में कौन

कंपनी के टॉप मैनेजमेंट में कई लोग शामिल हैं। इनमें रफीक ए. मलिक, श्रीकांत वेलामाकन्नी, विकास विजयकुमार खेमानी, अरविंद कुमार सिंघल, अरुणा भगवान आडवाणी, मनोज कुमार माहेश्वरी, उत्पल हेमेंद्र शेठ, मोहम्मद इकबाल हसनअली दोसानी, फराह मलिक भानजी और मिथुन पदम साचेती जैसे नाम शामिल हैं। कंपनी के ऑडिटर डेलॉइट हास्किन्स एंड सेल्स हैं। 31 मार्च 2025 तक कंपनी के कुल 27 करोड़ शेयर हैं।

प्रमोटर्स की हिस्सेदारी कितनी

कंपनी में प्रमोटर्स की हिस्सेदारी 71.88% है। FIIs (विदेशी संस्थागत निवेशक) के पास 3.46% और DIIs (घरेलू संस्थागत निवेशक) के पास 7.36% हिस्सेदारी है।

डिस्क्लेमर: इस विश्लेषण में दिए गए सुझाव व्यक्तिगत विश्लेषकों या ब्रोकिंग कंपनियों के हैं, एनबीटी के नहीं। हम निवेशकों को सलाह देते हैं कि किसी भी निवेश का निर्णय लेने से पहले प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श कर लें। क्योंकि शेयर बाजार की परिस्थितियां तेजी से बदल सकती हैं।

Source link

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top