Uncategorized

Lalithaa Jewellery IPO: दक्षिण भारत की गहने बेचने वाली कंपनी ला रही आईपीओ, जुटाएगी ₹1700 करोड़

Lalithaa Jewellery IPO: दक्षिण भारत की गहने बेचने वाली कंपनी ला रही आईपीओ, जुटाएगी ₹1700 करोड़

Last Updated on June 8, 2025 7:22, AM by

Lalithaa Jewellery IPO: तमिलनाडु स्थित मशहूर ज्वेलरी रिटेलर- ललिता ज्वेलरी मार्ट (Lalithaa Jewellery Mart) ने अपना IPO लाने की तैयारी शुरू कर दी है। कंपनी ने 6 जून को सेबी (SEBI) के पास अपना ड्राफ्ट रेड हेरिंग प्रॉस्पेक्टस (DRHP) दाखिल कर दिया है।

₹1700 करोड़ का होगा IPO

ललिता ज्वेलरी मार्ट के IPO में फ्रेश इक्विटी और ऑफर फॉर सेल (OFS), दोनों शामिल होंगे। कंपनी ₹1,200 करोड़ के नए इक्विटी शेयर जारी करेगी। वहीं, प्रमोटर किरण कुमार जैन ₹500 करोड़ के शेयर ऑफर फॉर सेल (OFS) के रूप में बेचेंगे।

 

टाइटन, कल्याण ज्वेलर्स से मुकाबला

ललिता ज्वेलरी भारत की उन जानी-मानी कंपनियों में से है। यह सोने और गहनों के खुदरा कारोबार में कार्यरत हैं। यह कंपनी टाइटन कंपनी, कल्याण ज्वेलर्स, पीसी ज्वेलर्स, सेनको गोल्ड, त्रिभुवनदास भीमजी झवेरी, थंगमयिल ज्वेलरी जैसी सूचीबद्ध कंपनियों से प्रतिस्पर्धा करती है।

IPO के लिए आनंद राठी एडवाइजर्स और इक्विरस कैपिटल को बुक रनिंग लीड मैनेजर नियुक्त किया गया है।

नए स्टोर खोलने में होगा फंड का इस्तेमाल

1985 में स्थापित ललिता ज्वेलरी IPO से मिलने वाली रकम में से ₹1,014.5 करोड़ का इस्तेमाल 12 नए स्टोर खोलने के लिए करेगी। बाकी रकम का उपयोग कॉर्पोरेट जरूरतों के लिए किया जाएगा।

फिलहाल, ललिता ज्वेलरी के दक्षिण भारत में 56 स्टोर हैं। ये तमिलनाडु, आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, कर्नाटक और पुडुचेरी के 46 शहरों में स्थित हैं।

तेज रफ्तार से बढ़ रही है कंपनी

FY22 से FY24 के बीच कंपनी की ऑपरेशनल रेवेन्यू में 43.62% की कंपाउंड एनुअल ग्रोथ रेट (CAGR) दर्ज हुई है, जो ₹16,788 करोड़ तक पहुंच गई। मार्च 2024 में समाप्त वित्त वर्ष में कंपनी का शुद्ध मुनाफा ₹359.8 करोड़ रहा, जो पिछले साल की तुलना में 51% अधिक है।

दिसंबर 2024 तक के 9 महीने में ₹12,594.7 करोड़ की आमदनी पर ₹262.3 करोड़ का प्रॉफिट हुआ

Source link

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top