Uncategorized

₹86000000000 का आईपीओ लाने से पहले लेंसकार्ट ने बदल लिया अपना नाम, जानें कब खरीद सकेंगे इसके शेयर

₹86000000000 का आईपीओ लाने से पहले लेंसकार्ट ने बदल लिया अपना नाम, जानें कब खरीद सकेंगे इसके शेयर

Last Updated on June 8, 2025 9:39, AM by

नई दिल्ली: चश्मे बनाने वाली कंपनी लेंसकार्ट अब पब्लिक लिमिटेड कंपनी बन गई है। पहले इसका नाम लेंसकार्ट सॉल्यूशंस प्राइवेट लिमिटेड था। अब यह लेंसकार्ट सॉल्यूशंस लिमिटेड हो गया है। कंपनी ने अपने शेयरधारकों की मीटिंग में यह फैसला लिया।

लेंसकार्ट जल्दी ही शेयर बाजार में लिस्ट होने की तैयारी कर रही है। इसके लिए कंपनी करीब 1 अरब डॉलर (करीब 8600 करोड़ रुपये) जुटाना चाहती है। इससे कंपनी की वैल्यूएशन 10 बिलियन डॉलर तक हो सकती है। यह पिछली बार की फंडिंग से दोगुनी है। पब्लिक कंपनी बनने के बाद ही कंपनी आईपीओ के लिए पेपर जमा कर सकती है। माना जा रहा है कि लेंसकार्ट का आईपीओ इसी साल आ सकता है

कितनी है कंपनी की वैल्यूएशन?

गुरुग्राम की इस कंपनी ने पिछले साल जून में 200 मिलियन डॉलर की फंडिंग जुटाई थी। तब कंपनी की वैल्यू 5 अरब डॉलर आंकी गई थी। सिंगापुर के सॉवरेन फंड टेमासेक और अमेरिका की फाइनेंस कंपनी फिडेलिटी ने इसमें निवेश किया था। जुलाई 2024 में लेंसकार्ट के मालिक पीयूष बंसल, नेहा बंसल, अमित चौधरी और सुमीत कपाही ने कंपनी में लगभग 20 मिलियन डॉलर लगाए थे।

कितना है कारोबार?

कंपनी हर साल 1 अरब डॉलर का कारोबार कर रही है। लेंसकार्ट हर साल 2.5 करोड़ फ्रेम और 3 से 4 करोड़ लेंस बनाती है। कंपनी के भारत और दक्षिण पूर्व एशिया में 2,500 से ज्यादा स्टोर हैं। साथ ही, कंपनी ऑनलाइन भी चश्मे बेचती है।

सॉफ्टबैंक की मदद से चल रही लेंसकार्ट अब Shiprocket, Zetwerk, PhysicsWallah, Infra.Market, Boat और Bluestone जैसी कंपनियों में शामिल हो गई है, जो IPO लाने की तैयारी कर रही हैं। लेंसकार्ट ने अब तक लगभग 2 अरब डॉलर की फंडिंग जुटाई है, जिसमें सेकेंडरी सेल्स भी शामिल हैं।

कमाई बढ़ी, नुकसान घटा

FY24 में लेंसकार्ट का नुकसान घटकर 10 करोड़ रुपये रह गया। FY23 में यह 64 करोड़ रुपये था। कंपनी का कहना है कि टेक्नोलॉजी की वजह से कामकाज में सुधार हुआ है। कंपनी की कमाई 43% बढ़कर 5,428 करोड़ रुपये हो गई। Ebitda दोगुना होकर 856 करोड़ रुपये हो गया।

Source link

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top