Last Updated on June 6, 2025 22:47, PM by Pawan
Hindustan Zinc Dividend: नवरत्न पीएसयू हिंदुस्तान जिंक के निवेशकों को जल्द ही डिविडेंड की सौगात मिल सकती है. डिविडेंड की सिफारिश के लिए कंपनी के बोर्ड की मीटिंग होने जा रही है. साथ ही कंपनी ने इस डिविडेंड क रिकॉर्ड डेट की भी घोषणा कर दी है. आपको बता दें कि कंपनी ने वित्त वर्ष 2025 की चौथी तिमाही में 47 फीसदी की ग्रोथ दर्ज की है. हफ्ते के आखिरी कारोबारी सत्र के दौरान हिंदुस्तान जिंक का शेयर दो फीसदी से ज्यादा तेजी के साथ बंद हुआ है.
11 जून को होगी बोर्ड की बैठक
नवरत्न पीएसयू हिंदुस्तान जिंक की रेगुलेटरी फाइलिंग के मुताबिक वित्त वर्ष 2025-26 के पहले अंतरिम डिविडेंड की सिफारिश के लिए बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स की मीटिंग 11 जून 2025 को होगी. एक बार घोषणा होने के बाद इस अंतरिम डिविडेंड की रिकॉर्ड डेट 17 जून 2025 तय की गई है. आपको बता दें कि वित्त वर्ष 2025 में कंपनी ने चार बार डिविडेंड का ऐलान किया था, जिसकी कुल वैल्यू 29 रुपए है. कंपनी ने अभी तक का सबसे ज्यादा चौथी तिमाही का रेवेन्यू हासिल किया है.
47 फीसदी चढ़ा कंपनी का प्रॉफिट
वित्त वर्ष 2025 की चौथी तिमाही में हिंदुस्तान जिंक का रेवेन्यू सालाना आधार पर 20 फीसदी बढ़कर 9,087 करोड़ रुपए हो गया है. कंपनी का नेट प्रॉफिट भी सालाना आधार पर 47 फीसदी चढ़कर 3003 करोड़ रुपए रहा है. जनवरी से लेकर मार्च तक कंपनी का कामकाजी मुनाफा 32 फीसदी बढ़कर 4820 करोड़ रुपए रहा है. पूरे वित्त वर्ष 2025 की बात करें तो कंपनी का PAT सालाना आधार पर 33 फीसदी बढ़कर 10,353 करोड़ रुपए हो गया है. ये कंपनी का दूसरा सबसे बड़ा सालाना प्रॉफिट है.
2 फीसदी तक चढ़ा कंपनी का शेयर
हिंदुस्तान जिंक का शेयर शुक्रवार को कारोबारी सत्र के दौरान कंपनी का शेयर BSE पर 2.05% या 10.10 अंकों की तेजी के साथ 502.20 रुपए पर बंद हुआ है. NSE पर 2.30 % या 11.30 अंकों चढ़कर 502.90 रुपए पर बंद हुआ है. कंपनी का 52 वीक हाई 717 रुपए और 52 वीक लो 378.15 रुपए है. कंपनी का शेयर इस साल अब तक 13.25% तक चढ़ चुका है. पिछले छह महीने में शेयर में 1.39% की गिरावट आ चुकी है. पिछले एक साल में शेयर 26.88% तक टूट चुका है.
