Markets

Stocks to Watch: Nifty 50 की वीकली एक्सपायरी, इंट्रा-डे में इन शेयरों पर रखें नजर

Stocks to Watch: Nifty 50 की वीकली एक्सपायरी, इंट्रा-डे में इन शेयरों पर रखें नजर

Last Updated on June 5, 2025 9:39, AM by

Stocks to Watch: वैश्विक मार्केट से सुस्त संकेतों के बीच गिफ्ट निफ्टी से भी आज घरेलू मार्केट में सुस्ती के संकेत मिल रहे हैं। हालांकि आज निफ्टी 50 के डेरिवेटिव कॉन्ट्रैक्ट्स की एक्सपायरी है तो तेज हलचल के आसार हैं। एक कारोबारी दिन पहले 4 जून को लगातार तीन दिनों की बिकवाली के बाद बीएसई सेंसेक्स (BSE Sensex) 260.74 प्वाइंट्स यानी 0.32% के उछाल के साथ 80998.25 तो निफ्टी 50 (Nifty 50) भी 0.32% यानी 77.70 प्वाइंट्स की बढ़त के साथ 24620.20 पर बंद हुआ था। अब आज इंडिविजुअल स्टॉक्स की बात करें तो कुछ कंपनियों के कारोबारी नतीजे आएंगे। इसके अलावा अपनी खास कॉरपोरेट एक्टिविटीज के चलते भी कुछ स्टॉक्स में तेज हलचल दिख सकती है। यहां इन शेयरों के बारे में डिटेल्स दी जा रही है।

आज इन कंपनियों के आएंगे कारोबारी नतीजे

एलाइड डिजिटल सर्विसेज, जीके कंसल्टेंट्स, लॉर्ड्स केमिकल्स, पंथ इन्फिनिटी और रीगा शुगर कंपनी आज कारोबारी नतीजे जारी करेंगी।

 

Stocks to Watch: इन शेयरों पर भी रहेगी निगाहें

Newgen Software Technologies

न्यूजेन सॉफ्टवेयर टेक्नोलॉजीज को एक ग्राहक से $25 लाख डॉलर का अंतरराष्ट्रीय ऑर्डर मिला है।

Diamond Power Infrastructure

प्रवर्तक मोनार्क इंफ्रापार्क्स और जीएसईसी 5 जून और 6 जून को ऑफर-फॉर-सेल (ओएफएस) के जरिए डायमंड पावर इंफ्रास्ट्रक्चर में 5.98% तक इक्विटी हिस्सेदारी बेचेंगे। ओएफएस का बेस ऑफर साइज 3.99% है। यह ऑफर 5 जून को नॉनररिटेल इंवेस्टर्स और 6 जून को खुदरा निवेशकों के लिए खुलेगा। ऑफर के लिए फ्लोर प्राइस ₹95 प्रति शेयर तय किया गया है।

प्रमोटर वारी एनर्जीज 5-6 जून को ऑफर-फॉर-सेल (ओएफएस) के जरिए इंडोसोलर में 1.15% तक इक्विटी हिस्सेदारी बेचेगी। फ्लोर प्राइस प्रति शेयर ₹10 तय किया गया है। यह इश्यू नॉन-रिटेल इंवेस्टर्स के लिए 5 जून को और खुदरा निवेशकों के लिए 6 जून को खुलेगा।

Hindustan Aeronautics Limited (HAL)

हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स का कहना है कि GE414 इंजन के स्थानीय उत्पादन के लिए HAL और जनरल इलेक्ट्रिक (GE) के बीच बातचीत रुकने की बात गलत है और यह किसी दूसरी इंजन बनाने वाली कंपनी से बातचीत नहीं कर रही है।

फोर्स मोटर्स ने पिछले महीने मई 2025 में 3,088 गाड़ियां बेचीं, जो सालाना आधार पर 19.1% अधिक है। घरेलू बिक्री 24.46% बढ़कर 3,002 यूनिट हो गई लेकिन इस दौरान निर्यात बिक्री 52.22% घटकर 86 यूनिट रह गई।

एनटीपीसी की पूर्ण स्वामित्व वाली सहायक कंपनी एनटीपीसी रिन्यूएबल एनर्जी ने 2.56 रुपये प्रति किलोवाट घंटे की दर से 1,000 मेगावाट क्षमता के लिए बिजली खरीद समझौते (पीपीए) पर साइन किए हैं। एनटीपीसी रिन्यूएबल एनर्जी ने 4 जनवरी को आयोजित उत्तर प्रदेश पावर कॉरपोरेशन (यूपीपीसीएल) की सौर पीवी बिजली परियोजना नीलामी में 1,000 मेगावाट की बोली जीती थी।

बल्क डील्स

सीए बास्क इन्वेस्टमेंट्स ने ओपन मार्केट सेल के जरिए यस बैंक में 2.62% हिस्सेदारी बेच दी है। इसके बाद बैंक में सीए बास्क इन्वेस्टमेंट्स की मौजूदा हिस्सेदारी 4.22% रह गई है।

जिंदल सॉ और रैलिस इंडिया के शेयर आज एक्स-डिविडेंड ट्रेड करेंगे तो उग्रो कैपिटल के राइट्स की आज एक्स-डेट है।

मणप्पुरम फाइनेंस और आदित्य बिड़ला फैशन एंड रिटेल में आज एफएंडओ की नई पोजिशन नहीं ले पाएंगे।

Source link

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top