Uncategorized

Stocks to Buy: आज Swan Energy और Swiggy समेत ये शेयर कराएंगे फायदा, तेजी के संकेत

Stocks to Buy: आज Swan Energy और Swiggy समेत ये शेयर कराएंगे फायदा, तेजी के संकेत

Last Updated on June 5, 2025 7:41, AM by

नई दिल्ली: स्थानीय शेयर बाजार में पिछले तीन कारोबारी सत्रों से जारी गिरावट पर बुधवार को विराम लगा था। वैश्विक बाजारों में तेजी के बीच रिलायंस इंडस्ट्रीज और एचडीएफसी बैंक (HDFC Bank) जैसे प्रमुख शेयरों में लिवाली से बाजार को समर्थन मिला था। अमेरिका में रोजगार के उम्मीद से बेहतर आंकड़ों के साथ डोनाल्ड ट्रंप और चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग के बीच इस सप्ताह व्यापार वार्ता पर बातचीत के कारण भारतीय शेयर बाजार बढ़त के साथ बंद हुए। तीस शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स 260.74 अंक यानी 0.32 फीसदी की तेजी के साथ 80,998.25 अंक पर बंद हुआ था। कारोबार के दौरान एक समय यह 349.78 अंक तक चढ़ गया था। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 77.70 अंक यानी 0.32 फीसदी की बढ़त के साथ 24,620.20 अंक पर बंद हुआ था।

सेंसेक्स की कंपनियों में से इटर्नल (पूर्व में जोमैटो) 3.32 फीसदी के लाभ में रही थी। इसके अलावा भारती एयरटेल, इंडसइंड बैंक, टेक महिंद्रा, रिलायंस इंडस्ट्रीज, टाटा मोटर्स, एचडीएफसी बैंक, टाटा स्टील और हिंदुस्तान यूनिलीवर के शेयर भी बढ़त के साथ बंद हुए थे। दूसरी तरफ नुकसान में रहने वाले शेयरों में बजाज फिनसर्व, एक्सिस बैंक, टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज, टाइटन और लार्सन एंड टुब्रो शामिल थे।

 

इन शेयरों में दिख रही खरीदारी

जिन शेयरों में मजबूत खरीदारी देखने को मिल रही है, उनमें Ircon International, Railtel Corp, Swan Energy, Swiggy, Nava Bharat Vent, GRSE और RVNL हैं। इन शेयरों ने अपना 52 हफ्ते का उच्च स्तर पार कर लिया है। यह इन शेयरों में तेजी का संकेत देता है।

इन स्टॉक्स में मंदी के संकेत

एमएसीडी (MACD) ने Aditya Birla Fashion & Retail, Indegene, Cholamandalam Financial Holdings, Glenmark Life, Cholamandalam Investment Finance Co, PTC Industries और India Cements के शेयर में मंदी का संकेत दिया है। इसका मतलब है कि अब इन शेयरों में गिरावट शुरू हो गई है।

Source link

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top