Uncategorized

Metro Group of Hospitals का आ रहा है IPO, ₹1000 करोड़ तक रह सकता है साइज; ​ड्राफ्ट कब होगा फाइल

Metro Group of Hospitals का आ रहा है IPO, ₹1000 करोड़ तक रह सकता है साइज; ​ड्राफ्ट कब होगा फाइल

मेट्रो ग्रुप ऑफ हॉस्पिटल्स अपना IPO लाने की तैयारी में है। इसका इरादा 800 करोड़ से 1,000 करोड़ रुपये के बीच फंड जुटाने का है। यह बात मामले की जानकारी रखने वालों से मनीकंट्रोल को पता चली है। कंपनी उत्तर भारत की एक प्रमुख हॉस्पिटल चेन है। सूत्रों ने कहा कि IPO की आय का इस्तेमाल नए अस्पतालों की फंडिंग के लिए और कंपनी की मौजूदा फैसिलिटीज के विस्तार के लिए किए जाने की उम्मीद है। कंपनी अगले 2 या 3 महीनों में कैपिटल मार्केट रेगुलेटर सेबी के पास अपना ड्राफ्ट रेड हेरिंग प्रॉस्पेक्टस दाखिल कर सकती है।

मेट्रो ग्रुप ऑफ हॉस्पिटल्स की शुरुआत डॉ. पुरुषोत्तम लाल ने 1997 में की थी। ग्रुप की राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (NCR) और उत्तर भारत के अन्य हिस्सों जैसे मेरठ और जयपुर में अच्छी मौजूदगी है। इसका ओमान में भी एक अस्पताल है। मेट्रो ग्रुप ऑफ हॉस्पिटल्स के पास 1,700 से अधिक बिस्तरों की क्षमता वाले 9 मल्टी-स्पेशिएलिटी अस्पतालों का नेटवर्क है।

मेट्रो अस्पताल की वित्तीय स्थिति

सितंबर 2024 में क्रेडिट रेटिंग एजेंसी केयर रेटिंग्स की एक रिपोर्ट में कहा गया कि कंपनी ने वित्त वर्ष 2023-24 में 1,375.38 करोड़ रुपये का रेवेन्यू दर्ज किया। यह इससे पहले के वित्त वर्ष की तुलना में लगभग 46 प्रतिशत ज्यादा रहा। मुनाफा 85 प्रतिशत बढ़कर 235.16 करोड़ रुपये हो गया। केयर रेटिंग्स की रिपोर्ट में कहा गया है कि वित्त वर्ष 2024 को समाप्त होने वाले 3 वित्त वर्षों में रेवेन्यू 22 प्रतिशत की चक्रवृद्धि वार्षिक वृद्धि दर (CAGR) से बढ़ा है।

जनवरी में डॉ. अग्रवाल्स हेल्थकेयर हुई थी लिस्ट

हाल के वर्षों में, कई हेल्थकेयर कंपनियों ने शेयर बाजारों में लिस्टिंग की है। आईकेयर सर्विसेज देने वाली डॉ. अग्रवाल्स हेल्थकेयर का 3,027.26 करोड़ रुपये का पब्लिक इश्यू जनवरी 2025 में आया था। इसमें 300 करोड़ रुपये के 75 लाख नए शेयर जारी हुए। साथ ही 2,727.26 करोड़ रुपये के 6.78 करोड़ शेयरों का ऑफर फॉर सेल रहा। आईपीओ 1.49 गुना भरा और शेयरों की लिस्टिंग BSE, NSE पर 4 फरवरी 2025 को हुई।

उत्तर भारत की एक और हॉस्पिटल चेन पारस हेल्थकेयर भी अपना IPO लाने वाली है। इसने 31 जुलाई को सेबी के पास ड्राफ्ट पेपर फाइल किए थे। SEBI से मंजूरी मिल चुकी है।

Source link

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top