Last Updated on June 5, 2025 15:13, PM by Pawan
India VIX Index: शेयर बाजार में मौजूद अस्थिरता का संकेत देने वाले इंडिया वीआईएक्स (India Vix) इंडेक्स में गुरुवार 5 जून को लगातार तीसरे दिन गिरावट जा रही। कारोबार के दौरान इंडेक्स करीब 5% टूटकर 14.98 के निचले स्तर तक पहुंच गया। हालांकि दोपहर 1 बजे के करीब यह थोड़ी रिकवरी के साथ 15.27 पर कारोबार कर रहा था, फिर भी इसमें 3.02% की गिरावट बनी रही। इसके साथ ही पिछले तीन दिनों में यह इंडेक्स 12% से ज्यादा लुढ़क चुका है, जो निवेशकों की बढ़ती उम्मीदों और पॉजिटिव सेंटीमेंट को दिखाता है।
बता दें कि इंडिया VIX का मतलब इंडिया वोलैटिलिटी इंडेक्स से है। इससे पता चलता है कि NSE इंडेक्स में अगले तीस दिनों में ट्रेडर कितनी वोलैटिलिटी यानी उतार-चढ़ाव की उम्मीद करते हैं।
RBI रेट कट की उम्मीद बना रही है सहारा
भारतीय रिजर्व बैंक की मॉनिटरी पॉलिसी कमेटी (MPC) की बैठक के नतीजे शुक्रवार सुबह 10 बजे आएंगे। मार्केट एक्सपर्ट्स और अर्थशास्त्रियों को मानना है कि RBI रेपो रेट में लगातार तीसरी बार 0.25 फीसदी की कटौती कर सकता है। इससे पहले आरबीआई ने अप्रैल और फरवरी में भी रेपो रेट घटाए थे।
मोतीलाल ओसवाल फाइनेंशियल सर्विसेज के वाइस प्रेसिडेंट रुचित जैन ने कहा, “बाजार की पॉजिटिव चाल और रेट कट की उम्मीदें निवेशकों के आत्मविश्वास को बढ़ा रही हैं, जिससे वोलैटिलिटी इंडेक्स VIX में लगातार गिरावट देखी जा रही है।”
शेयर बाजारों में जबरदस्त तेजी
इस बीच गुरुवार को शेयर बाजार में भी दमदार तेजी देखने को मिली। कारोबार के दौरान सेंसेक्स ने लगभग 900 अंकों की छलांग लगाई। वहीं निफ्टी भी उछलकर 24,900 के पास पहुंच गया। BSE पर 2206 शेयरों में तेजी, 1184 में गिरावट और 138 शेयरों में सपाट कारोबार देखा गया, जो बाजार में पॉजिटिव ट्रेंड का संकेत है।
महंगाई में राहत से मिली RBI को मिली गुंजाइश
अप्रैल में खुदरा महंगाई (CPI) घटकर 3.16% पर आ गई, जो करीब 6 साल का निचला स्तर है। इससे RBI को ग्रोथ को सपोर्ट करने के लिए नीतिगत रुख नरम करने का मौका मिला है। केंद्रीय बैंक का अनुमान है कि मौजूदा वित्त वर्ष में औसत महंगाई करीब 4% के आसपास बनी रहेगी, जो उसके मध्यम अवधि लक्ष्य के अनुकूल है।
डिस्क्लेमरः एक्सपर्ट्स/ब्रोकरेज फर्म्स की ओर से दिए जाने वाले विचार और निवेश सलाह उनके अपने होते हैं, न कि वेबसाइट और उसके मैनेजमेंट के। यूजर्स को सलाह देता है कि वह कोई भी निवेश निर्णय लेने के पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट से सलाह लें।