Markets

21% बढ़ सकता है अदाणी पोर्ट्स का शेयर, कोटक इंस्टीट्शूनल ने दी खरीदने की सलाह

21% बढ़ सकता है अदाणी पोर्ट्स का शेयर, कोटक इंस्टीट्शूनल ने दी खरीदने की सलाह

Last Updated on June 5, 2025 11:45, AM by

Adani Ports Shares: अदाणी पोर्ट्स एंड स्पेशल इकोनॉमिक जोन (APSEZ) के शेयरों को ब्रोकेरज फर्म कोटक इंस्टीट्यूशनल इक्विटीज से एक बार फिर “Buy (खरीदें)” रेटिंग मिली है। ब्रोकरेज ने इस शेयर के लिए 1,750 रुपये का टारगेट प्राइस तय किया है, जो इसके मौजूदा बाजार भाव से करीब 21% की संभावित तेजी को दिखाता है।

कोटक का मानना है कि अदाणी पोर्ट्स ने बीते 5 सालों में अपने बाहरी कर्ज को कम करने में काफी प्रगति की है। इस दौरान कंपनी ने 4 अरब डॉलर का निवेश नए पोर्ट एसेट्स में किया है, जो इससे पहले के पांच सालों के निवेश से चार गुना अधिक है।

लॉजिस्टिक्स सेक्टर में मजबूत पकड़

अदाणी पोर्ट्स ने केवल पोर्ट इंफ्रास्ट्रक्चर ही नहीं, बल्कि 2 अरब रुपये का लॉजिस्टिक्स एसेट बेस भी तैयार किया है। कोटक के एनालिस्ट्स के मुताबिक, बे यह विस्तार बेहतर कैपेसिटी यूटिलाइजेशन और लागत नियंत्रण के चलते संभव हो सका, जिससे कंपनी को संसाधनों की बचत और रिटर्न बढ़ाने में मदद मिली।

 

कोटक ने यह भी अनुमान जताया है कि आने वाले सालों में कंपनी का लॉजिस्टिक्स एसेट बेस दोगुना होकर 4 अरब डॉलर तक पहुंच सकता है। इसके अलावा, पोस्ट-टैक्स फंडिंग कॉस्ट (हेजिंग समेत) लगभग 8% है, जो लंबे समय तक निवेश और संभावित इक्विटी भुगतान के लिए अनुकूल माना जा रहा है।

मई महीने में रिकॉर्ड प्रदर्शन

अदाणी पोर्ट्स ने मई में 41.8 मिलियन मीट्रिक टन (MMT) का कार्गो संभाला, जो अब तक का इसका सबसे अधकि मंथली कार्गो वॉल्यूम है। यह बढ़ोतरी मुख्यतः कंटेनर ट्रैफिक में 22% और ड्राई कार्गो में 17% की सालाना उछाल के कारण हुई। साल की शुरुआत से लेकर मई 2025 तक APSEZ ने कुल 79.3 MMT कार्गो हैंडल किया, जो 10% की सालाना ग्रोथ को दिखाता है।

अदाणी लॉजिस्टिक्स (Adani Logistics) ने भी मई महीने में दमदार प्रदर्शन किया। कंपनी ने 0.06 मिलियन TEUs रेल वॉल्यूम दर्ज किया, जो सालाना आधार पर 13% की ग्रोथ है। वहीं इसका GPWIS वॉल्यूम 2.01 MMT रहा, जो सालाना आधार पर 4% अधिक है।

दूसरे ब्रोकरेज भी हैं पॉजिटिव

कोटक के अलावा कई दूसरे ब्रोकरेज फर्म्स जैसे एलारा सिक्योरिटीज, मोतीलाल ओसवाल फाइनेंशियल सर्विसेज (MOFSL) और इनक्रीड इक्विटीज ने भी अदाणी पोर्ट्स पर “Buy” की रेटिंग बनाए रखी है। इनका टारगेट प्राइस इस शेयर पर 1,700 तक गया है।

MOFSL का अनुमान है कि FY25 से FY27 के बीच कंपनी का कार्गो वॉल्यूम 10% सालाना की दर से बढ़ेगा, जिससे रेवेन्यू, ऑपरेटिंग प्रॉफिट (EBITDA) और शुद्ध मुनाफा में 16% CAGR ग्रोथ की उम्मीद है।

एलारा सिक्योरिटीज ने कहा कि अदाणी पोर्ट्स अपने लॉजिस्टिक्स कारोबार में तेजी से लाभ उठा सकता है, खासकर जब यह बाजार अब भी काफी बंटा हुआ और कम एफिशियंट बना हुआ है।

Source link

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top