Markets

Yes Bank के शेयरों ने की वापसी, ₹16000 करोड़ जुटाने की मिली मंजूरी, एक दिन पहले 10% की आई थी गिरावट

Yes Bank के शेयरों ने की वापसी, ₹16000 करोड़ जुटाने की मिली मंजूरी, एक दिन पहले 10% की आई थी गिरावट

Last Updated on June 4, 2025 14:36, PM by Pawan

Yes Bank Shares: यस बैंक के शेयरों में आज 4 जून को शुरुआती कारोबार के दौरान 2 फीसदी तक की तेजी देखी गई। जबकि एक दिन पहले इसमें करीब 10 प्रतिशत की गिरावट आई थी। यस बैंक के शेयरों में यह उछाल बोर्ड से 16,000 करोड़ रुपये की फंडिंग योजना को मंजूरी मिलने के बाद आई, जिससे निवेशकों में भरोसा लौटा। यस बैंक के शेयर बीएसई पर 21.18 रुपये के भाव पर खुले, जो पिछले बंद भाव 20.85 से ऊपर था। कारोबार के दौरान यह शेयर 21.24 रुपये के इंट्राडे हाई तक गया, जो कि 1.87% की उछाल है। बाद में यह शेयर 20.97 रुपये के भाव पर हरे निशान में कारोबार करता देखा गया।

₹16,000 करोड़ जुटाने की योजना

Yes Bank ने शेयर बाजारों को भेजी एक सूचना में बताया कि बोर्ड ने 7,500 करोड़ रुपये तक की इक्विटी फंडिंग जुटाने की योजना को मंजूरी दी है। यह फंडिंग जुटाने के लिए बैंक विभिन्न वैध तरीकों से योग्य इक्विटी सिक्योरिटीज जारी करेगा। हालांकि, इस पूरी प्रक्रिया में बैंक की कुल हिस्सेदारी में 10% से अधिक का डायल्यूशन नहीं होगा और इसमें कन्वर्टिबल डिबेंचर से हुआ डायल्यूशन भी शामिल होगा।

इसके अलावा, 8,500 करोड़ रुपये तक की डेट फंडिंग की भी अनुमति दी गई है, जो भारतीय या विदेशी मुद्रा में हो सकती है, लेकिन इस पर भी अधिकतम 10% डायल्यूशन की सीमा रखी गई है।

 

Articles of Association में बदलाव

बोर्ड ने बैंक के ‘आर्टिकिल्स ऑफ एसोसिएशन’ में संशोधन को भी मंजूरी दी है। यह बदलाव 9 मई को यस बैंक, सुमितोमो मित्सुई बैंकिंग कॉरपोरेशन (SMBC) और स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) के बीच हुए शेयर खरीद समझौते के मुताबिक हैं। अभी इस बदलाव पर RBI और शेयरधारकों से मंजूरी लिया जाना बाकी है।

संशोधित प्रावधानों के तहत, SMBC या उसके प्रतिनिधियों को बोर्ड में दो नॉन-एग्जिक्यूटिव और नॉन-इंडिपेंडेंट डायरेक्टर नामित करने का अधिकार होगा। इसी तरह, SBI को भी एक नॉन-एग्जिक्यूटिव और नॉन-इंडिपेंडेंट डायरेक्टर नामित करने की अनुमति दी जाएगी।

SMBC बनेगा सबसे बड़ा शेयरधारक

पिछले महीने SBI और सात दूसरे बैंकों ने Yes Bank में अपनी करीब 20% तक हिस्सेदारी को SMBC को 13,483 करोड़ रुपये में बेचने का समझौता किया था। इसे भारत के बैंकिंग सेक्टर में सबसे बड़ा विदेशी निवेश माना जा रहा है।

SMBC इस डील के पूरा होने के बाद Yes Bank का सबसे बड़ा शेयरधारक बन जाएगा। इस 20% हिस्सेदारी में से, SBI अपनी 13.19% हिस्सेदारी 8,889 करोड़ रुपये में बेचेगा। बाकी की 6.81% हिस्सेदारी को एक्सिस बैंक, बंधन बैंक, फेडरल बैंक, HDFC बैंक, ICICI बैंक, IDFC फर्स्ट बैंक और कोटक महिंद्रा बैंक की ओर से लगभग 4,594 करोड़ रुपये में बेचा जाएगा।

 

डिस्क्लेमरः एक्सपर्ट्स/ब्रोकरेज फर्म्स की ओर से दिए जाने वाले विचार और निवेश सलाह उनके अपने होते हैं, न कि वेबसाइट और उसके मैनेजमेंट के। ळ् यूजर्स को सलाह देता है कि वह कोई भी निवेश निर्णय लेने के पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट से सलाह लें।

Source link

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top