Uncategorized

Stocks to Buy: आज Lloyds Metals और GRSE समेत इन शेयरों से होगा प्रॉफिट, क्या लगाएंगे दांव?

Stocks to Buy: आज Lloyds Metals और GRSE  समेत इन शेयरों से होगा प्रॉफिट, क्या लगाएंगे दांव?

Last Updated on June 4, 2025 7:42, AM by

नई दिल्ली: स्थानीय शेयर बाजार में मंगलवार को लगातार तीसरे कारोबारी सत्र में गिरावट आई थी। विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) की पूंजी निकासी और वैश्विक स्तर पर अनिश्चितता के बीच चौतरफा बिकवाली से बाजार नीचे आया था। निवेशकों ने ऊर्जा, वित्त और आईटी शेयरों में बिकवाली की थी। उतार-चढ़ाव भरे कारोबार में तीस शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स 636.24 अंक यानी 0.78 फीसदी की गिरावट के साथ 80,737.51 अंक पर बंद हुआ था। कारोबार के दौरान एक समय यह 798.66 अंक तक नीचे आ गया था। इसी तरह नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का निफ्टी भी 174.10 अंक यानी 0.70 फीसदी की गिरावट के साथ 24,542.50 अंक पर बंद हुआ था।

सेंसेक्स में शामिल कंपनियों में अडानी पोर्ट्स में 2.42 फीसदी की गिरावट आई थी। इसके अलावा, बजाज फिनसर्व, बजाज फाइनेंस, पावर ग्रिड, इटर्नल (पूर्व में जोमैटो), इंडसइंड बैंक, मारुति, टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज और अल्ट्राटेक सीमेंट सबसे ज्यादा गिरावट में रहे थे। केवल महिंद्रा एंड महिंद्रा लाभ में रही थी।

 

इन शेयरों में दिख रही खरीदारी

जिन शेयरों में मजबूत खरीदारी देखने को मिल रही है, उनमें FACT, Brainbees Solutions, India Cements, Rashtriya Chemicals & Fertilizers, Lloyds Metals, GRSE और Cochin Shipyard हैं। इन शेयरों ने अपना 52 हफ्ते का उच्च स्तर पार कर लिया है। यह इन शेयरों में तेजी का संकेत देता है।

इन स्टॉक्स में मंदी के संकेत

एमएसीडी (MACD) ने YES Bank, Aptus Value Housing Finance, Ola Electric Mobility, Reliance Power, Suzlon Energy, Vodafone Idea और Sundaram Finance के शेयर में मंदी का संकेत दिया है। इसका मतलब है कि अब इन शेयरों में गिरावट शुरू हो गई है।

Source link

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top