Markets

Mazagon Dock share price : मझगांव डॉक बना बाजार का सिकंदर, कंपनी का मार्केट कैप आठ निफ्टी कंपनियों से ज्यादा

Mazagon Dock share price : मझगांव डॉक बना बाजार का सिकंदर, कंपनी का मार्केट कैप आठ निफ्टी कंपनियों से ज्यादा

Last Updated on June 4, 2025 15:00, PM by

Mazagon Dock share price : सबमरीन बनाने वाली सरकारी कंपनी मझगांव डॉक ने अपने नाम एक बड़ा कीर्तिमान स्थापित किया है। कंपनी ने मार्केटकैप के मामले में निफ्टी की बड़ी-बड़ी कंपनियों को पीछे छोड़ दिय़ा है। मझगांव डॉक शिपयार्ड की मार्केट कैप अब निफ्टी की 8 कंपनियों सो ज्यादा हो गई है। यह शेयर अपने रिकॉर्ड हाई से 10 फीसदी नीचे है। लेकिन इस तेजी के बाद आज कंपनी की मार्केट कैप 1.43 लाख करोड़ रुपए पर पहुंच गई है।

यह मार्केट कैप निफ्टी की आठ कंपनियों हिंडाल्को (Hindalco), सिप्ला (Cipla), टाटा कंज्यूमर (Tata Consumer), श्रीराम फाइनेंस (Shriram Finance), डॉ. रेड्डीज (Dr. Reddy’s), अपोलो हॉस्पिटल्स (Apollo Hospitals), हीरो मोटोकॉर्प (Hero MotoCorp) और इंडसइंड बैंक (IndusInd Bank) के मार्केट कैप से ज्यादा है।

मझगांव डॉक जब अपने रिकॉर्ड हाई पर था तो उसकी मार्केट कैप आइशर मोटर्स (Eicher Motors) से भी ज्यादा हो गई थी। कंपनी के चौथी तिमाही के नतीजे अनुमान से कमजोर रहे थे। इसी वजह से इस स्टॉक में सिर्फ दो कारोबारी सत्रों में 10 फीसदी की गिरावट देखने को मिली थी।

 

कंपनी का मानना है कि वित्त वर्ष 2026 में उसकी आय में 8-10 फीसदी की बढ़ोत्तरी होगी। वहीं, उसकी ऑर्डर बुक 1 लाख करोड़ रुपए के पार जा सकती है। पर ये तभी संभव है जब इसी वित्त वर्ष में P75 और P75I सबमरीन के कॉन्ट्रेक्ट साइन हो जाएं। कंपनी के मैनेजमेंट का कहना है कि P75 के ऑर्डर की वैल्यू 40,000 करोड़ रुपए तक हो सकती है। ये ऑर्डर अगले महीने तक मिल सकता है।

मझगांव डॉक पर एंटीक स्टॉक ब्रोकिंग की राय

एंटीक स्टॉक ब्रोकिंग ने मझगांव डॉक का टारगेट 3,433 रुपए प्रति शेयर से बढ़ा कर 3,858 रुपए प्रति शेयर कर दिया है। तमाम चुनौतियों के बावजूद कंपनी का मीडियम टर्म आउटलुक मजबूत है। क्षमता विस्तार से कंपनी की ग्रोथ को सपोर्ट मिलेगा। मझगांव डॉक के शेयरों में इस सास अब तक करीब 60 फीसदी भाग चुका है।

Source link

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top