Last Updated on June 4, 2025 13:32, PM by Pawan
ABFRL Share Price: प्री-ओपन ब्लॉक डील विंडो में आदित्य बिड़ला फैशन एंड रिटेल (ABFRL) के करीब 20 लाख शेयरों के लेन-देन ने इसके भाव को बुरी तरह तोड़ दिया। इंट्रा-डे में यह 11% से अधिक टूट गया और टूटकर यह एक साल के रिकॉर्ड निचले स्तर पर आ गया। ब्लॉक डील ने शेयरों को झटका इसलिए दिया है क्योंकि इसके तहत शेयरों को वालमार्ट (Walmart) के मालिकाना हक वाली फ्लिपकार्ट (Flipkart) ने बेचा है। इसके चलते शेयर इंट्रा-डे में BSE पर 11.49% फिसलकर ₹76.10 पर आ गया। निचले स्तर से रिकवरी के चलते फिलहाल यह 9.20% की गिरावट के साथ ₹78.07 पर है।
ABFRL में बेच दी Flipkart ने अपनी पूरी हिस्सेदारी
आदित्य बिड़ला फैशन एंड रिटेल के शेयरों की ब्लॉक डील में किसने शेयरों की बिक्री किसने की और किसने खरीदारी, इसका खुलासा तो नहीं हो पाया है लेकिन मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक फ्लिपकार्ट अपनी हिस्सेदारी बेचने वाली थी। सीएनबीसी-टीवी18 के सूत्रों के मुताबिक फ्लिपकार्ट की योजना ₹600 करोड़ के ब्लॉक डील के जरिए आदित्य बिड़ला फैशन एंड रिटेल में अपनी पूरी 6% हिस्सेदारी बेचने की थी जिसका फ्लोर प्राइस प्रति शेयर ₹80 था।
कैसी है कारोबारी सेहत?
पिछले वित्त वर्ष 2025 की आखिरी तिमाही जनवरी-मार्च 2025 में कंपनी का कंसालिडेटेड नेट लॉस तेजी से रिकवर हुआ और सालाना आधार पर यह ₹266.36 से गिरकर ₹23.55 करोड़ पर आ गया। इस दौरान ऑपरेशनल रेवेन्यू 9.16% उछलकर ₹1,719.48 करोड़ और ऑपरेटिंग प्रॉफिट करीब 6 गुना बढ़कर ₹35 करोड़ से ₹205 करोड़ पर पहुंच गया। मार्जिन भी 2.2% से सुधरकर 12% पर पहुंच गया। अब शेयरों की बात करें तो आदित्य बिड़ला फैशन एंड रिटेल के शेयर पिछले साल 27 सितंबर 2024 को ₹121.74 पर थे जो इसके शेयरों के लिए एक साल का रिकॉर्ड हाई लेवल है। शेयरों की यह तेजी यहीं थम गई और इस हाई लेवल से आठ महीने से थोड़े अधिक समय में यह 37.49% फिसलकर आज 4 जून 2025 को ₹76.10 के भाव पर आ गया जो इसके शेयरों के लिए एक साल का रिकॉर्ड निचला स्तर है।
डिस्क्लेमर: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना के लिए दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। हमारी तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।
