Markets

Block Deal: फ्लिपकार्ट बेचेगी ₹600 करोड़ के शेयर, कल 4 जून को शेयर बाजार में सकती है बड़ी ब्लॉक डील

Block Deal: फ्लिपकार्ट बेचेगी ₹600 करोड़ के शेयर, कल 4 जून को शेयर बाजार में सकती है बड़ी ब्लॉक डील

Last Updated on June 4, 2025 5:00, AM by Pawan

Block Deal: दिग्गज ई-कॉमर्स कंपनी फ्लिपकार्ट (Flipkart) ने आदित्य बिड़ला फैशन एंड रिटेल (ABFRL) में अपनी पूरी 6% हिस्सेदारी बेचने की तैयारी कर ली है। यह सौदा ब्लॉक डील के जरिए होगा और इसकी कुल वैल्यू करीब 600 करोड़ रुपये बताई जा रही है। मनीकंट्रोल को सूत्रों से यह जानकारी मिली है। यह हिस्सेदारी ‘फ्लिपकार्ट इनवेस्टमेंट्स प्राइवेट लिमिटेड’ के पास है और इस डील के लिए गोल्डमैन सैक्स को ब्रोकर के रूप में नियुक्त किया गया है।

सूत्रों के मुताबिक, इस डील के लिए फ्लोर प्राइस प्रति शेयर 79.5 रुपये का फ्लोर प्राइस तय किया गया है। यह आदित्य बिड़ला फैशन के पिछले बंद भाव से करीब 7.6% कम है। डील का कुल साइज लगभग 68 मिलियन डॉलर (करीब ₹600 करोड़) होने की संभावना है।

यह डील संभवतः कल यानी 4 जून को पूरी की जा सकती है। हालांकि, Flipkart और Goldman Sachs की ओर से इस खबर पर कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया नहीं आई है।

आदित्य बिड़ला फैशन एंड रिटेल ने हालिया मार्च तिमाही में 23.55 करोड़ रुपये का शुद्ध घाटा दर्ज किया था। हालांकि यह घाटा पिछले साल की इसी तिमाही में रहे 266.36 करोड़ रुपये के नुकसान से काफी कम था। कंपनी का रेवेन्यू मार्च तिमाही में बढ़कर 1,719.48 करोड़ रुपये रहा, जबकि एक साल पहले इसी तिमाही में यह 1,575.12 करोड़ रुपये रहा था।

हालांकि आदित्य बिड़ला फैशन एंड रिटेल का कहना है कि मुद्रा फैशन एंड लाइफ स्टाइल बिजनेस के डीमर्जर के चलते उसके नतीजों की पिछले साल के नतीजों से तुलना नहीं की जा सकती है।

कंपनी का पैंटालून्स सेगमेंट रेवेन्यू मार्च तिमाही में 884.60 करोड़ रुपये रहा। वहीं एथनिक और दूसरे सेगमेंट से 846.99 करोड़ रुपये की आय हुई है। पूरे वित्त वर्ष में आदित्य बिड़ला फैशन एंड रिटेल का शुद्ध घाटा 455.82 करोड़ रुपये रही। वहीं इसका रेवेन्यू इस दौरान 7,354.73 करोड़ रुपये रहा।

आदित्य बिड़ला फैशन एंड रिटेल के शेयर मंगलवार 3 जून को एनएसई पर 1.81 फीसदी की गिरावट के साथ 86.06 रुपये के भाव पर बंद हुए।

डिस्क्लेमरः stock market news पर एक्सपर्ट्स/ब्रोकरेज फर्म्स की ओर से दिए जाने वाले विचार और निवेश सलाह उनके अपने होते हैं, न कि वेबसाइट और उसके मैनेजमेंट के। stock market news यूजर्स को सलाह देता है कि वह कोई भी निवेश निर्णय लेने के पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट से सलाह लें।

Source link

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top