Last Updated on June 4, 2025 16:43, PM by
नई दिल्ली: आईपीएल 2025 का समापन हो गया है। इस बार आरसीबी ने खिताब अपने नाम किया है। वहीं पंजाब की टीम उपविजेता रही। इस टूर्नामेंट में वैसे तो कई खिलाड़ियों ने लोगों का ध्यान खींचा, लेकिन सबसे ज्यादा चर्चा पंजाब की टीम के कप्तान श्रेयस अय्यर की रही। अब एक एक्सपर्ट ने श्रेयस अय्यर की तुलना मल्टीबैगर स्टॉक से कर दी है। कंपसर्किल (Compcircle) के फंड मैनेजर और सीआईओ गुरमीत चड्ढा ने पोर्टफोलियो मैनेजमेंट और एक बड़े आईपीएल फैसले के बीच एक दिलचस्प समानता बताई।
चड्ढा ने मजाक करते हुए कहा कि अगर आप कभी किसी गलत निवेश के कारण निराश महसूस कर रहे हैं तो याद रखें कि शाहरुख खान की टीम कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) ने श्रेयस अय्यर की जगह वेंकटेश अय्यर को टीम में बनाए रखने का फैसला किया था। यह फैसला सिर्फ टीम के मैनेजरों के लिए ही नहीं, बल्कि उन सभी के लिए एक चेतावनी है जो बड़े जोखिम वाले फैसले लेते हैं। श्रेयस अय्यर, जिन्हें केकेआर ने जाने दिया, अब पंजाब किंग्स के साथ इतिहास रचने के करीब हैं। हालांकि वह इतिहास रचने से चूक गए। फिर भी श्रेयस अय्यर की चर्चे काफी हो रहे हैं।
क्या कहा फंड मैनेजर ने?
फंड मैनेजर गुरमीत चड्ढा ने कुछ दिनों पहले सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट की थी। इस पोस्ट में उन्होंने लिखा, ‘अगर आप कभी अपने पोर्टफोलियो में किए गए किसी गलत फैसले से निराश हों, तो याद रखें- एसआरके और केकेआर प्रबंधन ने श्रेयस अय्यर की जगह वेंकटेश अय्यर को टीम में बनाए रखा।’
गुरमीत की पोस्ट का मतलब है कि कभी-कभी अच्छे निवेशक भी जल्दी मुनाफा कमाने के चक्कर में अच्छी कंपनी के शेयर बेच देते हैं। शेयर बाजार में ऐसा होता रहता है।
If u ever feel low on a bad decision made in your portfolio….
Remember – SRK and KKR management retained Ventakesh Iyer instead of Shreyas Iyer.
— Gurmeet Chadha (@connectgurmeet) June 2, 2025
पिछले साल जीता था आईपीएल
श्रेयस अय्यर, जिन्होंने 2024 में केकेआर को आईपीएल का खिताब जिताया था, उन्हें आश्चर्यजनक रूप से आईपीएल 2025 सीजन से पहले टीम में नहीं रखा गया। इसके बजाय, केकेआर ने पिछले साल जेद्दा में हुई मेगा नीलामी में ऑलराउंडर वेंकटेश अय्यर को वापस लाने के लिए 23.75 करोड़ रुपये खर्च किए।
इस फैसले से क्रिकेट जगत में कई लोगों ने हैरानी जताई। वहीं, श्रेयस को पंजाब किंग्स ने 26.75 करोड़ रुपये में खरीदा और उन्हें कप्तान बनाया गया। उनकी कप्तानी में, पंजाब एक मजबूत टीम बन कर उभरी।
श्रेयस ने अपनी बल्लेबाजी और कप्तानी से आगे बढ़कर नेतृत्व किया है। श्रेयस ने इस आईपीएल में करीब 50 की औसत और लगभग 170 के स्ट्राइक रेट से 600 से ज्यादा रन बनाए। मुंबई इंडियंस के खिलाफ दूसरे क्वालीफायर में उन्होंने 41 गेंदों में नाबाद 87 रनों की पारी खेली थी। उनकी इस पारी से पंजाब पहली बार आईपीएल फाइनल में पहुंची थी।
सोशल मीडिया पर मिली जबरदस्त प्रतिक्रिया
सोशल मीडिया पर लोगों की प्रतिक्रिया काफी जबरदस्त रही। प्रशंसकों ने केकेआर मैनेजमेंट की आलोचना की। यूजर्स ने लिखा कि केकेआर ने एक मैच विनर और लीडर को जाने दिया, खासकर तब जब उन्होंने पिछले साल उन्हें खिताब दिलाया था।
कुछ ने केकेआर के फैसले की तुलना म्यूचुअल फंड में गलत तरीके से पूंजी लगाने से की। एक फैन ने कहा कि पंजाब किंग्स को श्रेयस अय्यर को कभी नहीं छोड़ना चाहिए। नहीं तो पंजाब किंग्स भी केकेआर जैसी गलती करेगा।