Markets

Ola Electric Bulk Deal: हुंडई और किआ ने ओला इलेक्ट्रिक में बेची पूरी हिस्सेदारी, कौन रहा खरीदार?

Ola Electric Bulk Deal: हुंडई और किआ ने ओला इलेक्ट्रिक में बेची पूरी हिस्सेदारी, कौन रहा खरीदार?

Last Updated on June 3, 2025 21:35, PM by Pawan

Ola Electric Bulk Deal: हुंडई मोटर (Hyundai Motor) और किआ कॉर्पोरेशन (Kia Corporation) ने इलेक्ट्रिक व्हीकल कंपनी ओला इलेक्ट्रिक मोबिलिटी (Ola Electric Mobility) से पूरी तरह से एग्जिट कर लिया है। दक्षिण कोरिया की दो दिग्गज ऑटोमोबाइल कंपनियों ने ब्लॉक डील के जरिए अपनी पूरी हिस्सेदारी बेच दी। इस सौदे की कुल कीमत ₹690 करोड़ से अधिक रही।

किसने बेचा, कौन रहा खरीदार?

NSE के बल्क डील डेटा के अनुसार, Hyundai ने ₹50.70 प्रति शेयर की दर से 10.8 करोड़ शेयर बेचे। उसे कुल करीब ₹552 करोड़ मिले। वहीं, Kia ने ₹50.55 प्रति शेयर के भाव पर 2.7 करोड़ शेयर बेचकर ₹138 करोड़ हासिल किए।

इसी डील में Citigroup Global Markets Mauritius ने ₹50.55 प्रति शेयर की दर से 8.61 करोड़ शेयर खरीदे। इसका कुल मूल्य ₹437 करोड़ रहा।

क्यों महत्वपूर्ण है यह डील?

मार्च 2025 तक BSE में फाइल की गई शेयरहोल्डिंग के अनुसार, Hyundai के पास Ola Electric में 2.4% हिस्सेदारी थी। इस एग्जिट को स्ट्रैटिजिक री-अलाइमेंट (Strategic Realignment) के तौर पर देखा जा रहा है। इसमें दोनों कोरियाई कंपनियां अब भारत के इलेक्ट्रिक व्हीकल (EV) स्पेस से दूरी बना रही हैं।

यह कदम ऐसे समय में आया है, जब भाविश अग्रवाल के मालिकाना हक वाली ओला इलेक्ट्रिक को वित्तीय दबाव, घटती बिक्री और बढ़ते नुकसान का सामना करना पड़ रहा है।

Ola Electric के तिमाही नतीजे कैसे रहे?

ओला इलेक्ट्रिक पहले से ही वित्तीय चुनौतियों से जूझ रही है। कंपनी ने FY25 की चौथी तिमाही में ₹870 करोड़ का शुद्ध घाटा दर्ज किया, जो एक साल पहले की तुलना में लगभग दोगुना है। FY24 की इसी तिमाही में कंपनी का घाटा ₹416 करोड़ था। गिरावट की प्रमुख वजह भारी छूट और कमजोर बिक्री रही।

Q4 FY25 में ओला इलेक्ट्रिक की ऑपरेशन से आय सिर्फ ₹611 करोड़ रही, जो पिछले साल की तुलना में 62% कम है। वहीं, व्हीकल रजिस्ट्रेशन में भी 52% की गिरावट आई और कुल डिलीवरी घटकर 51,375 यूनिट रह गई।

ओला इलेक्ट्रिक के शेयरों का हाल

Ola Electric के शेयर मंगलवार को BSE पर 8.12% गिरकर ₹49.33 पर बंद हुए। ओला इलेक्ट्रिक के शेयरों में IPO के बाद जबरदस्त रैली दिखी थी। इसने ₹157.53 का अपना ऑल टाइम हाई भी बनाया।

लेकिन, उसके बाद से शेयरों में लगातार गिरावट दिखी और यह ऑल टाइम से अब 68.66% नीचे है। बीते 6 महीने के दौरान ओला इलेक्ट्रिक के स्टॉक्स में 49.94% गिरावट आई है। ओला इलेक्ट्रिक का मार्केट कैप भी घटकर ₹20.60 हजार करोड़ पर आ गया है।

डिस्क्लेमर: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना हेतु दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। stock market news की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।

Source link

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top