Last Updated on June 3, 2025 18:26, PM by Pawan
नई दिल्ली: मंगलवार को शेयर मार्केट में बड़ी गिरावट रही। लेकिन एक शेयर ऐसा भी रहा जो गिरते बाजार में भी निवेशकों को मुनाफा दे गया। इस शेयर की कीमत पारले-जी बिस्किट से भी कम है। पिछले काफी समय से इसमें तेजी देखने को मिल रही है। यही नहीं, कई बार इसमें अपर सर्किट भी लगा है। लॉन्ग टर्म में इस शेयर ने निवेशकों के एक लाख रुपये को 7 लाख रुपये में बदल दिया है। इस शेयर का नाम क्रेटो सिस्कॉन लिमिटेड (Kretto Syscon Ltd) है।
मंगलवार को यह शेयर 0.91% की तेजी के साथ 2.21 रुपये पर बंद हुआ। हालांकि दिन में यह कारोबार के दौरान 2.26 रुपये पर पहुंच गया था। चूंकि पारले-जी बिस्किट का छोटा पैकेट 5 रुपये का आता है। ऐसे में इस शेयर की कीमत इस बिस्किट से भी कम है। पिछले एक साल में भी यह शेयर निवेशकों को अच्छा-खासा मुनाफा दे चुका है। ऐसे में यह पेनी स्टॉक मल्टीबैगर शेयर बना हुआ है।
एक लाख तीन गुने से ज्यादा मुनाफा
यह शेयर एक साल में निवेशकों को तीन गुने से ज्यादा मुनाफा दे चुका है। एक साल पहले इसके शेयर की कीमत मात्र 68 पैसे थी। अब यह 2.21 रुपये है। ऐसे में इसने एक साल में निवेशकों को 225 फीसदी का रिटर्न दिया है। अगर आपने एक साल पहले इसके एक लाख रुपये के शेयर खरीदे होते तो उनकी वैल्यू आज 3.25 लाख रुपये होती। ऐसे में आपको एक लाख रुपये के निवेश पर 2.25 लाख रुपये का फायदा हो चुका होता।
वहीं बात अगर 6 महीने की करें तो इतने समय में भी इसने अच्छा रिटर्न दिया है। 6 महीने में इसका रिटर्न 70 फीसदी रहा है। अगर आपने 6 महीने पहले इसमें एक लाख रुपये निवेश किए होते तो उनकी वैल्यू 1.70 लाख रुपये होती। यानी आपको 70 हजार रुपये का फायदा हो चुका होता।
कैसे बनाए एक के 7 लाख?
इस शेयर ने 5 साल में निवेशकों को छप्परफाड़ रिटर्न दिया है। 5 साल पहले इसकी कीमत 32 पैसे थी। ऐसे में इसका 5 साल का रिटर्न 590 फीसदी रहा है। अगर आपने 5 साल पहले इसमें एक लाख रुपये निवेश किए होते तो उनकी वैल्यू 6.90 लाख रुपये यानी करीब 7 लाख रुपये होती। यानी आपको 5 साल में एक लाख रुपये के निवेश पर करीब 5 लाख रुपये का मुनाफा हो गया होता।
क्या करती है कंपनी?
यह कंपनी रियल एस्टेट डेवलपमेंट और टेक्नोलॉजी सॉल्यूशंस में एक्टिव है। यह रेजिडेंशियल और कमर्शियल दोनों तरह की प्रॉपर्टी में डील करती है। बीएसई की ऑफिशियल वेबसाइट के मुताबिक कंपनी का मार्केट कैप 138.61 करोड़ रुपये है।
डिस्क्लेमर: इस विश्लेषण में दिए गए सुझाव व्यक्तिगत विश्लेषकों या ब्रोकिंग कंपनियों के हैं, हमारे नहीं। हम निवेशकों को सलाह देते हैं कि किसी भी निवेश का निर्णय लेने से पहले प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श कर लें। क्योंकि शेयर बाजार की परिस्थितियां तेजी से बदल सकती हैं।
