Markets

स्विगी और जोमैटो के शेयरों में दिखा जोरदार ऐक्शन, ब्रोकरेज से भी मिला थम्सअप

स्विगी और जोमैटो के शेयरों में दिखा जोरदार ऐक्शन, ब्रोकरेज से भी मिला थम्सअप

Last Updated on June 3, 2025 15:56, PM by

Swiggy share price : कमजोर शुरुआत के बाद बाजार में रिकवरी का मूड देखने को मिल रहा है। निफ्टी निचले स्तरों से करीब 150 अंक सुधरकर 24700 के पार दिख रहा है। बैंक निफ्टी 28 सत्रों के बाद नए शिखर पर पहुंचा है। मिडकैप और स्मॉलकैप में भी रौनक है। रियल्टी, मेटल और सरकारी बैंकों में ज्यादा तेजी है। तीनों इंडेक्स 0.50 फीसदी मजबूत हैं। हिंदुस्तान जिंक और यूनियन बैंक वायदा के टॉप गेनर्स में शामिल हैं। IT, FMCG और फार्मा में दबाव देखने को मिल रहा है।

इंडिविजुअल शेयरों की बात करें तो स्विगी में आज 3 फीसदी से ज्यादा की तेजी बनी हुई है। दरअसल मॉर्गन स्टेनली (MORGAN STANLEY) की स्विगी पर आई रिपोर्ट में कहा गया है कि कंपनी के फूड डिलीवरी के एग्जीक्यूशन में सुधार हुआ है। कंपनी का क्विक कॉमर्स TAM विस्तार पर फोकस है। साथ ही यह क्विक कॉमर्स के लिए निवेश बढ़ा रही है। क्विक कॉमर्स TAM 2030 तक 5700 करोड़ डॉलर संभव है। 6 तिमाहियों में क्विक कॉमर्श के मार्जिन में ब्रेकइवन संभव है। वित्त वर्ष 2029 की दूसरी छमाही तक एडजस्टेड EBITDA में ब्रेकइवन संभव है। मॉर्गन स्टेनली ने इस स्टॉक पर ओवरवेट कॉल देते हुए 405 रुपए प्रति शेयर का टारगेट दिया है।

स्विगी की चाल पर नजर डालें तो फिलहाल ये शेयर 6.35 रुपए यानी 1.91 फीसदी की बढ़त के साथ 340 रुपए के आसपास कारोबार कर रहा है। आज का इसका दिन का हाई 347.25 रुपए और दिन का लो 337.45 रुपए है। 1 महीने में ये शेयर 11 फीसदी भागा है। वहीं, जनवरी से अब तक ये शेयर 37 फीसदी टूटा है।

 

मॉर्गन स्टेनली इटरनल (जोमैटो) पर भी बुलिश है। इस स्टॉक पर उसने ओवरवेट कॉल देते हुए 320 रुपए प्रति शेयर का टारगेट दिया है। जोमैटो मॉर्गन स्टेनली के टॉप पिक्स में बना हुआ है। ब्रोकरेज का कहना है कि जोमैटो फूड डिलीवरी और क्विक कॉमर्स में मार्केट लीडर है। कंपनी का कॉस्ट स्ट्रक्चर बेहतर है। इसकी यूनिट इकोनॉमी इंडस्ट्री से बेहतर है। इंडस्ट्री के मुकाबले इसकी बैलेंसशीट मजबूत है। मौजूदा स्तर पर रिस्क रिवॉर्ड वाजिब दिख रहा है।

इटरनल के शेयरों की चाल पर नजर डालें तो फिलहाल ये शेयर 0.11 रुपए यानी 0.05 फीसदी की बढ़त के साथ 242 रुपए के आसपास दिख रहा है। आज का इसका दिन का हाई 245.83 रुपए और दिन का लो 238.73 रुपए है। स्टॉक का 52 वीक हाई 304.70 रुपए और 52 वीक लो 146.30 रुपए है। 1 हफ्ते में ये शेयर 7.22 फीसदी भागा है। वहीं, 1 महीने में इसमें 2.84 फीसदी की बढ़त देखने को मिली है। 1 साल में ये शेयर 37.32 फीसदी भागा है

Source link

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top