Last Updated on June 3, 2025 15:11, PM by
Top 4 Intraday Stocks: बाजार में आज रिकवरी का मूड नजर आ रहा है। निफ्टी निचले स्तरों से करीब डेढ़ सौ प्वाइंट सुधरकर 24700 के पार निकलता हुआ दिखाई दिया। बैंक निफ्टी 28 सत्रों के बाद नए शिखर पर पहुंचा। मिडकैप और स्मॉलकैप में भी रौनक देखने को मिली। ऐसे में बाजार में शॉर्ट टर्म में कमाई के लिए मानस जायसवाल ने कॉनकॉर पर सस्ता ऑप्शन सुझाया। जबकि राजेश पालवीय ने कमिंस इंडिया पर एफएंडओ सुपर स्टार स्टॉक बताया। इसके अलावा सोमिल मेहता ने चार्ट के चमत्कार के लिए आरवीएनएल पर दांव लगाया। जबकि अंबरीश बालिगा ने प्राज इंडस्ट्रीज पर मिडकैप स्टॉक सुझाया। जानते हैं किस स्टॉक्स पर एक्सपर्ट्स ने कितना दिया टारगेट प्राइस-
चार का चौका में आज का सस्ता ऑप्शनः Concor
manasjaiswal.com के मानस जायसवाल ने Concor के स्टॉक में सस्ता ऑप्शन सुझाया है। उन्होंने कहा कि इसमें जून की एक्सपायरी वाली 800 के स्ट्राइक वाली कॉल खरीदने पर अच्छा रिटर्न मिल सकता है। इसमें 21 रुपये के स्तर के करीब खरीदारी करें। इसमें 30 रुपये के लक्ष्य देखने को मिल सकते हैं। साथ ही इसमें 15 रुपये पर स्टॉपलॉस भी लगाना चाहिए।
चार का चौका में एफएंडओ सुपरस्टार स्टॉकः Cummins India Future
Axis Securities के राजेश पालवीय ने Cummins India में खरीदारी करने की राय दी। उन्होंने कहा कि Cummins India में 3365 रुपये के स्तर पर खरीदारी करें। इसमें फ्यूचर में 3415 रुपये के टारगेट देखने को मिल सकते हैं। इसमें स्टॉपलॉस 3330 रुपये पर लगाएं।
चार का चौका में चार्ट का चमत्कार दिखाने वाला कॉलः RVNL
Mirae Asset Sharekhan के सोमिल मेहता ने RVNL पर खरीदारी करने की राय दी। उन्होंने कहा कि RVNL में 411 रुपये के स्तर पर खरीदारी करें। इसमें 450 रुपये के टारगेट देखने को मिल सकते हैं। इसमें स्टॉपलॉस 395 रुपये पर लगाएं।
चार का चौका में मिडकैप फंडा स्टॉकः – Praj Industries
मार्केट एक्सपर्ट अंबरीश बालिगा ने मिडकैप सेगमेंट से Praj Industries का स्टॉक चुना है। उन्होंने कहा कि Praj Industries के स्टॉक में लॉन्ग टर्म के नजरिये से 494 स्तर पर खरीदारी करनी चाहिए। इसमें बने रहने पर शॉर्ट से मध्यम अवधि में अच्छा अपसाइड लक्ष्य देखने को मिल सकता है।