Last Updated on June 3, 2025 14:48, PM by Pawan
Larsen & Toubro Share Price: कमजोर बाजार में इंफ्रा सेक्टर की दिग्गज कंपनी लार्सन एंड टुब्रो (Larsen & Toubro) ने एक बड़ा ऑर्डर मिलने की जानकारी दी है. एक्सचेंज फाइलिंग में कंपनी ने कहा कि उसके Water & Effluent Treatment (WET) बिजनेस वर्टिकल को राजस्थान के पब्लिक हेल्थ इंजीनियरिंग डिपार्टमेंट से एक महत्वपूर्ण ऑर्डर मिला है. यह ऑर्डर 2,500 करोड़ रुपये का है. मंगलवार (3 जून) को कंस्ट्रक्शन स्टॉक 1.55 फीसदी की गिरावट के साथ 3626.05 रुपये पर ट्रेड कर रहा है.
Larsen & Toubro Order Details
एक्सचेंज फाइलिंग के मुताबिक, L&T ने राजस्थान ग्रामीण जल आपूर्ति और फ्लोरोसिस ट्रीटमेंट प्रोजेक्ट – फेज II, पैकेज 1 के लिए इंजीनियरिंग, प्रोक्योरमेंट और कंस्ट्रक्शन (EPC) ऑर्डर जीता है. इस प्रोजेक्ट के तहत 5,251 किलोमीटर ट्रांसमिशन और डिस्ट्रिब्यूशन पाइपलाइन्स की सप्लाई और निर्माण, 40 MLकुल क्षमता के38 ग्राउंड लेवल जलाश्यों का निर्माण, 20 पंप हाउस और 25 ML कुल क्षमता के 132 ओवरहेड सर्विस जलाशयों का निर्माण शामिल है.
रेगुलेटरी फाइलिंग में कंपनी ने बताया कि यह प्रोजेक्ट झुंझुनू जिले के सूरजगढ़ और उदयपुरवाटी के 285 गांवों और कस्बों में जल की मांग को पूरा करने के मकसद से हैं. इसके अलावा, कंपनी ने अजमेर जिले के केकड़ी-सरवर सेक्टर में वॉटर सप्लाई सिस्टम को मजबूत करने और रि-हैबिलेशन का एक और प्रोजेक्ट भी जीता है, जिसमें 43 किलोमीटर पाइपलाइन की सप्लाई और इंस्टॉलेशन शामिल है.
दोनों प्रोजेक्टओं में इलेक्ट्रो-मैकेनिकल, इंस्ट्रूमेंटेशन, ऑटोमेशन और SCADA काम, 1 साल की कमियों को दूर करने की जिम्मेदारी अवधि और 10 वर्षों का ऑपरेशन और मैंटेनेंस भी शामिल है. LT ने अब तक राजस्थान में 24 ऐसे वॉटर प्रोजेक्ट्स सफलतापूर्वक पूरे किए हैं. बता दें कि लार्सन एंड टुब्रो (Larsen & Toubro) एक 3,000 करोड़ डॉलर मूल्य की भारतीय बहुराष्ट्रीय कंपनी है, जो EPC प्रोजेक्ट्स, हाई-टेक निर्माण और सेवाओं में है, और अनेक भौगोलिक क्षेत्रों में संचालन करती है.
Larsen & Toubro Share Price
कंस्ट्रक्शन स्टॉक का 52 वीक हाई 3,963 रुपये है, जो इसने 10 दिसंबर 2024 को बनाया था. 52 वीक लो 2,967.65 रुपये है. बीएसई पर कंपनी का मार्केट कैप 4,98,987.28 करोड़ रुपये है. स्टॉक का प्रदर्शन देखें तो 3 महीने में यह 13 फीसदी से ज्यादा बढ़ चुका है है. जबकि पिछले एक साल में इसमें 7 फीसदी से ज्यादा की गिरावट आई है. हालांकि, बीते 2 वर्ष में शेयर ने 62 फीसदी और 3 साल में 119 फीसदी से ज्यादा का रिटर्न दिया है.
