Last Updated on June 2, 2025 11:43, AM by
Top Intraday Calls: कारोबारी हफ्ते के पहले दिन बाजार गिर कर खुला। बाजार की शुरुआत में सेंसेक्स करीब 492.21 अंक या 0.60 प्रतिशत नीचे 80958.62 के करीब नजर आया। वहीं निफ्टी 134.80 अंक या 0.54 प्रतिशत गिर कर 24615.90 के स्तर पर दिखाई दिया। शुरुआती कारोबार में लगभग 968 शेयर बढ़े। जबकि 758 शेयर गिरे। निफ्टी पर जियो फाइनेंशियल, कोल इंडिया, अपोलो हॉस्पिटल, ओएनजीसी और ग्रासिम के स्टॉक टॉप गेनर्स स्टॉक्स में शामिल रहे। जबकि निफ्टी में आज बाजार की शुरुआत में एचसीएल टेक, भारती एयरटेल, इंडसइंड बैंक, इंफोसिस, बजाज ऑटो और टेक महिंद्रा के शेयर लूजर्स स्टॉक्स में शामिल रहे। ऐसे में बाजार खुलने के तुरंत बाद दिग्गज एक्सपर्ट्स ने क्विक सिंगल्स स्टॉक्स (Quick Singles Stocks) के रूप आज के इंट्राडे स्टॉक्स बताये जिनमें जोरदार कमाई हो सकती है।
prakashgaba.com के प्रकाश गाबा का आज का इंट्राडे स्टॉक – ICICI Lombard
प्रकाश गाबा ने कहा आज के बाजार के हिसाब से उन्हें आईसीआईसीआई लोम्बार्ड का स्टॉक दांव लगाने के लिए अच्छा लग रहा है। इस स्टॉक में 1895 रुपये के स्तर पर खरीदारी कर सकते हैं। इसमें 1910 रुपये का लक्ष्य देखने को मिलेगा। हालांकि इसमें 1885 रुपये पर स्टॉपलॉस भी लगाना जरूरी है।
manasjaiswal.com के मानस जायसवाल का आज का इंट्राडे स्टॉक – Britannia
मानस जायसवाल ने आज इंट्राडे स्टॉक के रूप में ब्रिटानिया पर दांव लगाया। उन्होंने कहा कि इस स्टॉक में आज तेजी नजर आ सकती है। इसमें 5686 रुपये के स्तर पर खरीदारी करनी चाहिए। ये 5850 रुपये के लेवल तक जा सकता है। हालांकि सुरक्षित ट्रेड के लिहाज से इसमें 5600 रुपये के लेवल पर स्टॉपलॉस भी लगाना चाहिए।
ashishbahety.com के आशीष बहेती का आज का इंट्राडे स्टॉक – ICICI Prudential
आशीष बहेती ने आज के लिए इंश्योरेंस कंपनी के स्टॉक पर दांव लगाया। उन्होंने कहा कि आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल का स्टॉक पसंद आ रहा है। इसमें 671 रुपये के स्तर पर खरीदारी कर सकते हैं। इसमें 680 से 690 रुपये का लक्ष्य देखने को मिल सकता है। इसमें 660 रुपये पर स्टॉपलॉस लगाना चाहिए
Motilal Oswal के चंदन तापड़िया आज का इंट्राडे स्टॉक – PNB
चंदन तापड़िया ने आज के लिए पीएसयू कंपनी के स्टॉक पर दांव लगाया। उन्होंने कहा कि पीएनबी का स्टॉक उन्हें पसंद आ रहा है। इसमें 108 रुपये के स्तर पर खरीदारी कर सकते हैं। इसमें 114 रुपये का लक्ष्य देखने को मिल सकता है। इसमें 104 रुपये पर स्टॉपलॉस लगाना चाहिए।
Tradebulls के सच्चितानंद उत्तेकर का आज का इंट्राडे स्टॉक – Apollo Hospitals
सच्चितानंद उत्तेकर ने आज के लिए हेल्थकेयर कंपनी के स्टॉक पर दांव लगाया। उन्होंने कहा कि अपोलो हॉस्पिटल्स का स्टॉक उन्हें पसंद आ रहा है। इसमें 7056 रुपये के स्तर पर खरीदारी कर सकते हैं। इसमें 7230 से 7340 रुपये का लक्ष्य देखने को मिल सकता है। इसमें 6990 रुपये पर स्टॉपलॉस लगाना चाहिए।
rachanavaidya.in की रचना वैद्य आज का इंट्राडे स्टॉक – Indian Bank
रचना वैद्य ने आज के लिए बैंकिंग स्टॉक पर दांव लगाया। उन्होंने कहा कि इंडियन बैंक का स्टॉक उन्हें पसंद आ रहा है। इसमें 627 रुपये के स्तर पर खरीदारी कर सकते हैं। इसमें 635 से 640 रुपये का लक्ष्य देखने को मिल सकता है। इसमें 620 रुपये पर स्टॉपलॉस लगाना चाहिए