Last Updated on June 2, 2025 7:39, AM by
नई दिल्ली: स्थानीय शेयर बाजार शुक्रवार को गिरावट के साथ बंद हुए थे। सूचना प्रौद्योगिकी शेयरों में गिरावट और अमेरिकी अपीलीय अदालत के जवाबी शुल्कों को अस्थायी रूप से बहाल किए जाने से एशियाई बाजारों में सुस्ती आई थी। इसका घरेलू बाजार की कारोबारी धारणा पर भी असर पड़ा था। इसके अलावा घरेलू अर्थव्यवस्था के जीडीपी आंकड़े आने से पहले निवेशकों के सतर्क रुख अपनाने से भी बाजार एक दायरे में बना रहा था। बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 182.01 अंक यानी 0.22 फीसदी की गिरावट के साथ 81,451.01 अंक पर बंद हुआ था। कारोबार के दौरान एक समय यह 346.57 अंक टूटकर 81,286.45 अंक पर पहुंच गया था। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का निफ्टी भी 82.90 अंक यानी 0.33 फीसदी गिरकर 24,750.70 अंक पर बंद हुआ था।
सेंसेक्स के समूह में शामिल कंपनियों में से टेक महिंद्रा, एचसीएल टेक, एशियन पेंट्स, एनटीपीसी, इन्फोसिस, नेस्ले, सन फार्मा और टाटा स्टील के शेयरों में सबसे ज्यादा गिरावट रही थी। दूसरी तरफ, इटर्नल (पूर्व में जोमैटो), भारतीय स्टेट बैंक, एचडीएफसी बैंक, लार्सन एंड टुब्रो, रिलायंस इंडस्ट्रीज और बजाज फिनसर्व के शेयरों में तेजी आई थी।
इन शेयरों में दिख रही खरीदारी
जिन शेयरों में मजबूत खरीदारी देखने को मिल रही है, उनमें Reliance Power, Suzlon Energy, BSE, R R Kabel, Wockhardt, CCL Products and Muthoot Finance हैं। इन शेयरों ने अपना 52 हफ्ते का उच्च स्तर पार कर लिया है। यह इन शेयरों में तेजी का संकेत देता है।
इन स्टॉक्स में मंदी के संकेत
एमएसीडी (MACD) ने Welspun India, Mazagon Dock Shipbuilders, Chennai Petro, IFCI, Chambal Fertilisers, Firstsource और India Cements के शेयर में मंदी का संकेत दिया है। इसका मतलब है कि अब इन शेयरों में गिरावट शुरू हो गई है