Uncategorized

Aegis Vopak IPO: सोमवार को होगी लिस्टिंग; खरीदें, बेचें या होल्ड करें… जानिए एक्सपर्ट से

Aegis Vopak IPO: सोमवार को होगी लिस्टिंग; खरीदें, बेचें या होल्ड करें… जानिए एक्सपर्ट से

Last Updated on June 2, 2025 7:41, AM by

Aegis Logistics की सब्सिडियरी Aegis Vopak Terminals Ltd के शेयर सोमवार, 3 जून को स्टॉक एक्सचेंजों पर लिस्ट होंगे। कंपनी के ₹235 प्रति शेयर के अपर प्राइस बैंड पर इश्यू को कुल मिलाकर 2.09 गुना सब्सक्रिप्शन मिला। हालांकि, रिटेल और नॉन-इंस्टिट्यूशनल कैटेगरी से कमजोर प्रतिक्रिया देखने को मिली।

कंपनी के IPO को 6.90 करोड़ शेयरों के मुकाबले 14.43 करोड़ शेयरों के लिए बोलियां मिलीं। क्यूआईबी कैटेगरी में सब्सक्रिप्शन 3.30 गुना रहा। वहीं, रिटेल कैटेगरी में 77% और नॉन-इंस्टिट्यूशनल इनवेस्टर्स से 56% सब्सक्रिप्शन दर्ज हुआ

इससे पहले, कंपनी ने एंकर निवेशकों से ₹1,260 करोड़ जुटाए थे। इश्यू का प्राइस बैंड ₹223–₹235 प्रति शेयर तय किया गया था।

 

कंपनी की स्थिति और वैल्यूएशन

Aegis Vopak Terminals भारत की सबसे बड़ी थर्ड-पार्टी लिक्विड और एलपीजी स्टोरेज टर्मिनल ऑपरेटर है, जिसकी हिस्सेदारी देश की थर्ड-पार्टी लिक्विड स्टोरेज कैपेसिटी में 25.53% है।

हालांकि, बाजार विश्लेषकों ने कंपनी के वैल्यूएशन को लेकर सतर्कता जताई है। FY25 के अनुमानित आंकड़ों पर कंपनी का PE रेशियो 235x और EV/EBITDA 57x बताया जा रहा है। FY24 के आधार पर PE रेशियो 301x तक पहुंचता है। लिस्टिंग के बाद Aegis Vopak का मार्केट कैप ₹26,037.8 करोड़ होने का अनुमान है।

एनालिस्टों की क्या राय है?

Anand Rathi Wealth के नरेंद्र सोलंकी ने कहा, “कंपनी की ऑपरेशनल एफिशिएंसी मजबूत है और भविष्य की क्षमता विस्तार योजनाएं भी स्पष्ट हैं। हालांकि, मौजूदा वैल्यूएशन को देखते हुए लिस्टिंग डे पर तेजी सीमित रह सकती है। लॉन्ग टर्म के लिए नजरिया पॉजिटिव है। हम इसे लॉन्ग टर्म के लिए सब्सक्राइब करने की सलाह देते हैं।”

Hensex Securities के महेश ओझा ने भी लिस्टिंग गेन को लेकर सतर्कता जताई। उन्होंने कहा, “कंपनी की रणनीतिक भूमिका भारत की एनर्जी इन्फ्रास्ट्रक्चर में महत्वपूर्ण है। लेकिन, लिस्टिंग गेन सीमित रह सकता है। ऐसे में शॉर्ट टर्म इन्वेस्टर्स को सतर्क रहना चाहिए।” उन्होंने लिस्टिंग के दिन नई खरीदारी के बजाय आवंटित शेयरों को होल्ड करने की सलाह दी है

Source link

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top