Last Updated on June 2, 2025 10:41, AM by
Aegis Vopack Terminals IPO: एजिस वोपैक टर्मिनल्स लिमिटेड के शेयरों की 2 जून को शेयर बाजार में शुरुआत से निवेशकों को निराशा हाथ लगी। बीएसई और एनएसई पर शेयर IPO प्राइस 235 रुपये से 6.38 प्रतिशत डिस्काउंट के साथ 220 रुपये पर लिस्ट हुआ। एजिस वोपैक टर्मिनल्स लिमिटेड लिक्विफाइड पेट्रोलियम गैस के लिए स्टोरेज टर्मिनल्स को ओन और ऑपरेट करती है। कंपनी का 2800 करोड़ रुपये का IPO 26 मई को खुला था और 28 मई को बंद हुआ। इसे 2.20 गुना सब्सक्रिप्शन मिला। कंपनी ने IPO से पहले एंकर इनवेस्टर्स से 1,260 करोड़ रुपये जुटाए।
Aegis Vopack Terminals IPO में 11.91 करोड़ नए शेयर थे। कंपनी के प्रमोटर एजिस लॉजिस्टिक्स लिमिटेड, ह्यूरॉन होल्डिंग्स लिमिटेड, ट्रांस एशिया पेट्रोलियम आईएनसी, एशिया इंफ्रास्ट्रक्चर इनवेस्टमेंट लिमिटेड, वोपैक इंडिया बी.वी. और कोनिंकलिजके वोपैक एन.वी. हैं।
IPO से हासिल पैसों का इस्तेमाल कर्ज को पूरी तरह या कुछ हद तक चुकाने के लिए, पूंजीगत खर्च जरूरतों को पूरा करने के लिए और सामान्य कॉरपोरेट उद्देश्यों के लिए किया जाएगा।