Last Updated on June 2, 2025 16:51, PM by
SPML Infra Share Price: भारत की लीडिंग इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट कंपनी एपीएमएल इंफ्रा (SPML Infra) के शेयर में सोमवार (2 जून) को 7 फीसदी से ज्यादा की तेजी दर्ज की गई. कंपनी के शेयर में तेजी ऑर्डर मिलने की खबर से आई है. बाजार बंद होने से पहले शेयर बाजार को दी जानकारी में इंफ्रा कंपनी ने कहा कि उसे चेन्नई मेट्रोपोलिटन वॉटर सप्लाई एंड सीवेज बोर्ड (CMWSSB) से 258 करोड़ रुपये का ऑर्डर हासिल हुआ है. इंफ्रा स्टॉक 4.53 फीसदी की बढ़त के साथ 193.95 रुपये पर बंद हुआ है.
SPML Infra Order Details
एक्सचेंज फाइलिंग में इंफ्रा कंपनीने कहा कि चेन्नई मेट्रोपोलिटन वॉटर सप्लाई एंड सीवेज (CMWSSB) से 258 करोड़ का ऑर्डर मिला है. इस प्रोजेक्ट को SPML Infra (26%) और JWIL Infra (74%) के कंसोर्टियम को दिया गया हो, जो सफलतापूर्वक सबसे कम बोलीदाता के रूप में उभरा और उसे LoA मिला हुआ है
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
कंपनी ने कहा, यह कॉम्प्रिहेंसिव प्रोजेक्ट में वॉटर इंफ्रास्ट्रक्चर को सुदृढ़ बनाने के उद्देश्य से कई महत्वपूर्ण घटकों को शामिल करती है. इसका एक प्रमुख पहलू पोरूर में एक नए जलाशय का निर्माण, परीक्षण और संचालन (कमीशनिंग) है, जिसे एक प्रमुख जल भंडारण सुविधा के रूप में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने के लिए विकसित किया जा रहा है.
पानी के ट्रांसफर और डिस्ट्रीब्यूशन को सुनिश्चित करने के लिए, इस प्रोजेक्ट में रणनीतिक स्थानों पर पंपिंग स्टेशन बनाना भी शामिल है. जलाशय और पंपिंग स्टेशन के सुचारू संचालन के लिए जरूरी सपोर्टिंग इंफ्रास्ट्रक्चर बनाने के लिए अलग-अलग सहायक काम किए जाएंगे. ये काम मुख्य रूप से चेन्नई के पेरूर और पोरूर क्षेत्रों में केंद्रित होंगे.
SPML Infra Share Price
इंफ्रा स्टॉक की परफॉर्मेंस देखें तो बीते 3 महीने में यह 20 फीसदी से ज्यादा बढ़ चुका है. जबकि इस साल तक यह 24.47% और बीते 6 महीने में 15.67% तक करेक्ट हो चुका है. हालांकि, पिछले एक साल में शेयर ने 43%, 2 साल में 437%, 3 साल में 379% और 5 साल में 2386% का दमदार रिटर्न दिया है. स्टॉक का 52 वीक हाई 306 रुपये है, जो इसने 25 सितंबर 2024 को बनाया था. 52 वीक लो 124.85 रुपये है. शेयर अपने हाई से 37% फीसदी नीचे है.