Markets

Sun Pharma share price : सन फार्मा ने पूरा किया चेकपॉइंट थेरेप्यूटिक्स का अधिग्रहण

Sun Pharma share price : सन फार्मा ने पूरा किया चेकपॉइंट थेरेप्यूटिक्स का अधिग्रहण

Last Updated on June 1, 2025 7:49, AM by

सन फार्मास्युटिकल इंडस्ट्रीज ने शुक्रवार को चेकपॉइंट थेरेप्यूटिक्स, इंक. (चेकपॉइंट) के अधिग्रहण के पूरे होने की घोषणा की। एक चेकपॉइंट थेरेप्यूटिक्स इम्यूनोथेरेपी और टारगेटेड ऑन्कोलॉजी कंपनी है। इस अधिग्रहण UNLOXCYT™ का अधिग्रहण भी शामिल जो त्वचा कैंसर के एक प्रकार, एडवांस्ड क्यूटेनियस स्क्वैमस सेल कार्सिनोमा के लिए पहला और एकमात्र FDA-अनुमोदित एंटी-पीडी-एल1 उपचार है। चेकपॉइंट थेरेप्यूटिक्स एक नैस्डैक में लिस्टेड कंपनी है जो UNLOXCYT सहित सॉलिड ट्यूमर कैंसर के लिए उपचार विकसित करने पर फोकस करती है। इस डील वैल्यू 35.5 करोड़ डॉलर नकद और माइलस्टोन भुगतान तय की गई है। सन फार्मा ने चेकपॉइंट के सभी बकाया शेयरों को 4.10 डॉलर प्रति शेयर की दर से अधिग्रहित किया है।

सन फार्मा के चेयरमैन और प्रबंध निदेशक दिलीप सांघवी ने कहा, “यह अधिग्रहण मरीजों को सहायता देने और अपने इनोवेटिव थेरेपी बिजनेस को बढ़ाने के सन फार्मा की प्रतिबद्धता को दर्शाता है। UNLOXCYT™ को कंपनी के पोर्टफोलियो में जोड़ने से ऑन्को-डर्म सेक्टर में कंपनी की लीडरशिप को मजबूती मिलेगी।”

यह घोषणा ऐसे समय में की गई है जब चेकपॉइंट थेरेप्यूटिक्स के शेयरधारक गैरी फेल ने डेलावेयर कोर्ट ऑफ चांसरी में एक मुकदमा दायर किया है, जिसमें सन फार्मास्यूटिकल्स के साथ प्रस्तावित विलय से संबंधित कॉर्पोरेट रिकॉर्ड मांगे गए हैं। मुकदमे में संभावित हितों के टकराव और चेकपॉइंट में एक कंट्रोलिंग इन्वेस्टर फोर्ट्रेस बायोटेक की भूमिका के बारे में अपर्याप्त खुलासे का आरोप लगाया गया है। इस विलय पर शेयरधारकों द्वारा 28 मई को मतदान होना था और 30 मई को इसके पूरे होने की उम्मीद थी।

 

सन फार्मा के हाई ग्रोथ वाले वाले ग्लोबल स्पेशियलिटी पोर्टफोलियो में डर्मेटोलॉजी,ऑप्थैल्मोलॉजी और ऑन्को-डर्मेटोलॉजीन के इनोवेटिव प्रोडक्ट शामिल हैं और कंपनी की बिक्री में इसका योगदान 18 फीसदी से ज्यादा है।

सन फार्मा के शेयरों की चाल पर नजर डालें तो 30 मई को ये शेयर 22.20 रुपए यानी 1.31 फीसदी की बढ़त के साथ 1677.60 रुपए के स्तर पर बंद हुआ है। कंपनी का मार्केट कैप 402,512 करोड़ रुपए है। 1 हफ्ते में ये शेयर 0.36 फीसदी टूटा है। वहीं, 1 महीने में इसमें 8.44 फीसदी की कमजोरी आई है। वहीं, 3 महीने में ये शेयर 5.29 फीसदी भागा है। जबकि 1 साल में इसमें 14.97 फीसदी की तेजी आई है।

Source link

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top