Markets

Muthoot Finance share price : गोल्ड फाइनेंस कंपनियों में रौनक, मुथूट फाइनेंस 7% भागा, जानिए क्या रही वजह

Muthoot Finance share price : गोल्ड फाइनेंस कंपनियों में रौनक, मुथूट फाइनेंस 7% भागा, जानिए क्या रही वजह

Last Updated on June 1, 2025 11:57, AM by

Muthoot Finance share : गोल्ड फाइनेंस कंपनियों में रौनक देखने को मिल रह है। छोटे गोल्ड लोन पर राहत की उम्मीद से मुथूट फाइनेंस में 7 फीसदी से ज्यादा की तेजी आई है। वित्त मंत्रालय ने RBI को गोल्ड लोन के नियम आसान करने का सुझाव दिया है। आरबीआई ने कहा है कि गोल्ड के बदले 2 लाख रुपए तक के लोन पर छूट मिलना चाहिए। इससे गोल्ड लोन कंपनियों को बड़ी राहत मिल सकती है। गोल्ड लोन पर RBI के नए नियमों की समीक्षा हुई है। उसके बाद RBI के गोल्ड लोन गाइडलाइंस पर वित्त मंत्रालय ने अपने सुझाव दिए हैं।

इसमें 2 लाख से कम के गोल्ड लोन को छूट देने का सुझाव दियी गया है। नई गाइडलाइंस से छोटे लोन वालों को नुकसान न हो इसका ध्यान रखने को कहा गया है। इन गाइडलाइंस 1 जनवरी 2026 से लागू करने का सुझाव दिया गया है। गोल्ड के बदले 2 लाख तक लोन पर छूट का सुझाव दिया गया है। RBI गाइडलाइंस के फीडबैक पर विचार कर रहा है।

क्या हैं RBI का प्रस्ताव

गोल्ड लोन देने वाली कंपनियों को आरबीआई की गाइडलाइन पर आपत्ति थी। उनका कहना था कि गोल्ड लोन रिन्यूअल और टॉपअप शर्तें काफी कठोर थीं। वित्त मंत्रालय ने गोल्ड लोन-टू-वैल्यू (LTV) रेशियो में कमी करने की सिफारिश की है। अब LTV को 85 फीसदी से घटाकर 75 फीसदी करने का प्रस्ताव है। बता दें कि गोल्ड लोन में लोन-टू-वैल्यू (LTV) रेशियो गिरवी रखे गए सोने के मूल्य के आधार पर दिए जाने वाले लोन के प्रतिशत के निर्धारित करने का काम करता है। उदाहरण के लिए, अगर कोई उधार लेने वाला 1,00,000 रुपये का सोना गिरवी रखता है और उधार देने वाला 75 फीसदी का LTV प्रदान करता है, तो उधार लेने वाले को कर्ज के रूप में 75,000 रुपये मिलेंगे।

Source link

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top