Uncategorized

LIC ने रचा नया कीर्तिमान! देश की सबसे ज्यादा मुनाफा कमाने वाली PSU बनी, Q4 में रिकॉर्ड प्रॉफिट

LIC ने रचा नया कीर्तिमान! देश की सबसे ज्यादा मुनाफा कमाने वाली PSU बनी, Q4 में रिकॉर्ड प्रॉफिट

Last Updated on June 1, 2025 22:56, PM by Pawan

 

LIC Share Price: देश की सबसे बड़ी इंश्योरेंस कंपनी भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC) ने एक नया कीर्तिमान बनाया है. एलआईसी वित्त वर्ष 2024-25 की जनवरी-मार्च तिमाही में पीएसयू (PSU) में सबसे ज्यादा मुनाफा कमाने वाली कंपनी बन गई है. Q4FY25 में LIC का रिकॉर्ड 19,013 करोड़ रुपये रहा है. एक साल पहले समान तिमाही में मुनाफा  13,763 करोड़ रुपये रहा था. शुक्रवार (30 मई) को शेयर 944.40 रुपये पर बंद हुआ है.

दूसरे नंबर पर SBI

बीमा सेक्टर की इस दिग्गज कंपनी के बाद देश के सबसे बड़े लेंडर्स भारतीय स्टेट बैंक (SBI) का स्थान है, जिसने चौथी तिमाही में 18,643 करोड़ रुपये का मुनाफा कमाया. हालांकि, एनुअल प्रॉफिट के मामले में SBI, एलआईसी से आगे रहा. FY25 में एसबीआई ने 70,901 करोड़ रुपये कमाए, जबकि एलआईसी ने 48,151 करोड़ रुपये कमाए.

 

शेयर बाजार पर उपलब्ध आंकड़ों के अनुसार, अन्य PSU कोल इंडिया (Coal India) ने मार्च तिमाही में 9,604 करोड़ रुपये का मुनाफा कमाया, जिसके बाद पावर फाइनेंस कॉरपोरेशन (PFC) ने 8,358 करोड़ रुपये और एनटीपीसी (NTPC) ने 7,897 करोड़ रुपये कमाए. ऑयल सेक्टर में इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन (IOC) ने चौथी तिमाही में 7,265 करोड़ रुपये का मुनाफा कमाया, जिसके बाद ओएनजीसी (ONGC) ने 6,448 करोड़ रुपये का मुनाफा कमाया.

इसके अलावा, आरईसी लिमिटेड (REC) ने 4,304 करोड़ रुपये, पावर ग्रिड कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (PFC) ने 4,143 करोड़ रुपये और स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड (SAIL) ने 1,251 करोड़ रुपये का मुनाफा दर्ज किया. पिछले वित्त वर्ष के अंत तक एलआईसी की एसेट अंडर मैनेजमेंट (AUM) बढ़कर 54,52,297 करोड़ रुपये हो गई, जबकि 31 मार्च, 2024 को 51,21,887 करोड़ रुपये थी. यह 6.45%की बढ़ोतरी दर्ज करती है.

 

LIC Share Price

एलआईसी स्टॉक का 52 वीक हाई 1,221.50 रुपये है, जो इसने 1 अगस्त 2024 को बनाया था. वहीं 52 वीक लो 715.35 रुपये है. शेयर अपने हाई से 22% नीचे है. एलआईसी का मार्केट कैप 6,03,120.16 करोड़ रुपये है. स्टॉक की परफॉर्मेंस देखें तो एक हफ्ते में यह 11 फीसदी और एक महीने में 20 फीसदी तक बढ़ चुका है. बीते 3 महीने में इसमें 29 फीसदी तक तेजी दर्ज की गई है. पिछले एक साल में शेयर में 4 फीसदी की गिरावट आई है. हालांकि, बीते 2 वर्ष में शेयर में 59 फीसदी का उछाल आया है.

Source link

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top