Last Updated on June 1, 2025 11:55, AM by
कुछ समय पहले ही सेबी (Sebi) ने जेनसोल इंजीनियरिंग (Gensol Engineering) का फ्रॉड (Fraud) पकड़ा था. इसके बाद दिग्गज निवेशक विजय केडिया (Vijay Kedia) ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर इस स्कैम को लेकर कुछ बातें साझा की थीं. विजय केडिया ने 10 ऐसे संकेत या रेड फ्लैग (Red Flag) की बात की है, जो किसी स्कैम (Scam) का इशारा करते हैं. उनका कहना है कि जिन कंपनियों में ऐसे संकेत दिखें, उनसे बचकर ही रहें.