Markets

दुबई की Emirates NBD आईडीबीआई बैंक में 61% हिस्सा खरीदने को तैयार, डील में दिलचस्पी दिखाने वाली टॉप कंपनियों में शामिल

दुबई की Emirates NBD आईडीबीआई बैंक में 61% हिस्सा खरीदने को तैयार, डील में दिलचस्पी दिखाने वाली टॉप कंपनियों में शामिल

Last Updated on June 1, 2025 10:43, AM by

दुबई की एमिरेट्स एनबीडी आईडीबीआई बैंक में 61 फीसदी हिस्सेदारी खरीदना चाहती है। इस बारे में भारत में सरकार के साथ उसकी बातचीत हुई है। उसने आईडीबाई बैंक में 61 फीसदी हिस्सेदारी के लिए 6-7 अरब डॉलर का ऑफर दिया है। सूत्रों ने यह जानकारी मनीकंट्रोल को दी है। बताया जाता है कि एमिरेट्स एनबीडी ने आईडीबीआई की वैल्यूएशन के बारे में डिपार्टमेंट ऑफ इनवेस्टमेंट एंड पब्लिक एसेट मैनेजमेंट (दिपम) से चर्चा की है। अगर यह डील हो जाती है तो आईडीबीआई बैंक पर एमिरेट्स एनबीडी का नियंत्रण हो जाएगा।

एमिरेट्स एनडीबी 50,00-60,00 करोड़ रुपये चुका सकती है

IDBI Bank के करीब 1 लाख करोड़ रुपये (11 अरब डॉलर) के मार्केट कैपिटलाइजेशन के अधार पर इस डील के लिए एमिरेट्स एनबीडी को 50,000-60,000 करोड़ रुपये चुकाने होंगे। इसका मतलब है कि यह डील जनवरी 2023 में आईडीबीआई बैंक के शेयर प्राइस पर आधारित उस कीमत से ज्यादा पर होगी, जिसे बिडर्स ने एक्सप्रेशन ऑफ इंटरेस्ट में चुकाने में दिलचस्पी दिखाई थी। तब आईडीबीआई बैंक के शेयर का प्राइस 50-55 रुपये के बीच था। अक्टूबर 2022 में जब आईडीबीआई बैंक में हिस्सेदारी बेचने की प्रक्रिया की शुरुआत औपचारिक रूप से हुई थी तब शेयर का प्राइस करीब 44 रुपये था।

 

LIC ने प्रति शेयर 61 रुपये प्राइस पर ली थी 61 फीसदी हिस्सेदारी

लाइफ इंश्योरेंस कॉर्पोरेशन (LIC) ने आईडीबीआई बैंक में प्रति शेयर 61 रुपये के प्राइस पर 61 फीसदी हिस्सेदारी हासिल की थी। ऐसा लगता है कि एमिरेट्स एनबीडी की डील के लिए आईडीबीआई बैंक की जो वैल्यू लगाई गई है, वह DIPAM की तरफ से लगाई गई वैल्यू से 40 फीसदी ज्यादा है। DIPAM ने यह वैल्यू तब लगाई थी, जब अक्टूबर 2022 में उसनें आईडीबीआई बैंक में हिस्सेदारी बेचने की प्रक्रिया की शुरुआत की थी।

जून या जुलाई में औपचारिक बिडिंग शुरू हो सकती है

इस मसले से जुड़े सूत्रों ने बताया कि IDBI Bank में हिस्सेदारी बेचने के लिए औपचारिक बिडिंग जून या जुलाई में शुरू होने की संभावना है। DIPAM ने अनौपचारिक रूप से संभावित बिडर्स की दिलचस्पी का अंदाजा लगाया है। खासकर उसने वैल्यूएशन के लिहाज से उनकी दिलचस्पी जानने की कोशिश की है। बिडर्स (बोली लगाने वाले) में Fairfax India Holdings, Kotak Mahindra Bank, Emirates NDB और Oaktree Capital शामिल हैं। फेयरफैक्स इंडिया भारतीय मूल के कारोबारी प्रेम वत्स की पीई फर्म है। ओकट्री कैपिटल डिस्ट्रेस्ड एसेट मैनेजमेंट स्पेशियलिस्ट कंपनी है। इस बारे में ज्यादा जानकारी के लिए DIPAM, Kotak Mahindra Bank और Fairfax Holings को भेजे ईमेल का जवाब नहीं मिला।

Source link

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top