Markets

Share Market Next Week: निफ्टी के लिए 24,900 पर बाधा, एक्सपर्ट्स से जानें बाजार में अगले हफ्ते कहां बनेगा पैसा

Share Market Next Week: निफ्टी के लिए 24,900 पर बाधा, एक्सपर्ट्स से जानें बाजार में अगले हफ्ते कहां बनेगा पैसा

Last Updated on May 31, 2025 8:42, AM by

Share Market Next Week: जून सीरीज के पहले दिन बाजार में दायरे में कारोबार रहा। निफ्टी- सेंसेक्स गिरावट के साथ बंद हुए। सेंसेक्स 182 प्वाइंट गिरकर 81451 पर और निफ्टी 83 प्वाइंट गिरकर 24751 पर बंद हुआ। मिडकैप, स्मॉलकैप इंडेक्स की फ्लैट क्लोजिंग हुई। हालांकि निफ्टी बैंक इंडेक्स में बढ़त रही। 30 मई को सबसे ज्यादा तेजी PSU बैंक शेयरों में रही। PSU बैंक इंडेक्स करीब 3% की बढ़त पर बंद हुए। तो वहीं मेटल, PSE, IT शेयरों पर प्रेशर दिखा, तो ऑटो, तेल-गैस, FMCG शेयरों पर भी दबाव हावी रही।

ऐसे में वौलेटिलिटी भरे इस बाजार में अगले हफ्ते कैसी चाल रह सकती है इस पर चर्चा करते हुए EQUINOX Research & Advisors के पंकज रांदड़ ने कहा कि निफ्टी के लिए 24900 के लेवल पर बांधा बनी हुई है। अगर निफ्टी इस लेवल को पार करता है तो बाजार में अच्छी तेजी देखने को मिलेगी, लेकिन बाजार में 25025 के ऊपर शॉर्ट कवरिंग होती दिखाई देगी। उन्होंने इस बातचीत में आगे कहा कि पिछले कुछ सालों से जून सीरीज की क्लोजिंग 2- 2.5 फीसदी की अपवर्ड मोमेंटम दिखाती है। 25025 के ऊपर जबरदस्त शॉर्टकवरिंग होगी।

वहीं बैंक निफ्टी 56550- 56800 के लेवल आनेवाले दिनों में दिखा सकता है। मुझे लगता है कि निफ्टी की तुलना में बैंक निफ्टी में बेहतर बारगेनिंग पावर नजर आ सकती है।

 

अगले हफ्ते इन शेयरों में तेजी संभव

मुथुट फाइनेंस

मुथुट फाइनेंस पंकज रांदड़ की टॉप पिक्स में शामिल है। उनका कहना है कि 2200-2202 रुपये के रेंज में इस स्टॉक में खरीदारी किया जाना चाहिए। इसके लिए 2165 रुपये पर स्टॉपलॉस लगाए। 2255-2280 रुपये के टारगेट स्टॉक दिखा सकता है। OI स्ट्रक्चर में काफी तेजी देखने को मिल रही है। आज शेयर में अच्छा मोमेंटम रहा।

बता दें कि वित्त मंत्रालय ने RBI को गोल्ड लोन के नियम आसान करने का सुझाव दिया है। आरबीआई ने कहा है कि गोल्ड के बदले 2 लाख रुपए तक के लोन पर छूट मिलना चाहिए। इससे गोल्ड लोन कंपनियों को बड़ी राहत मिल सकती है। गोल्ड लोन पर RBI के नए नियमों की समीक्षा हुई है। उसके बाद RBI के गोल्ड लोन गाइडलाइंस पर वित्त मंत्रालय ने अपने सुझाव दिए हैं।

शेयर में मजबूत रैली देखने को मिली है। इसमें 233 रुपये के स्टॉपलॉस के साथ खरीदारी करें। शेयर आग 255-261 रुपये का टारगेट दिखा सकता है। चार्ट स्ट्रक्टर के लिहाज से शेयर काफी मजबूत है। अगले हफ्ते भी शेयरों में अच्छी तेजी बरकरार रह सकती है।

Source link

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top