Last Updated on May 31, 2025 5:42, AM by Pawan
ब्यूटी प्रोडक्ट्स की ऑनलाइन रिटेलर नाइका की पेरेंट कंपनी FSN E-Commerce Ventures का जनवरी-मार्च 2025 तिमाही में शुद्ध कंसोलिडेटेड मुनाफा 20.28 करोड़ रुपये रहा। यह एक साल पहले के मुनाफे 6.93 करोड़ रुपये से 192.6 प्रतिशत ज्यादा है। ऑपरेशंस से कंसोलिडेटेड रेवेन्यू सालाना आधार पर 23.6 प्रतिशत बढ़कर 2,061.76 करोड़ रुपये हो गया। मार्च 2024 तिमाही में यह 1,667.98 करोड़ रुपये था।
पूरे वित्त वर्ष 2024-25 में कंपनी का ऑपरेशंस से कंसोलिडेटेड रेवेन्यू 7,949.82 करोड़ रुपये रहा। एक साल पहले यह 6,385.62 करोड़ रुपये था। शुद्ध कंसोलिडेटेड मुनाफा 66.08 करोड़ रुपये दर्ज किया गया, जो वित्त वर्ष 2024 में 32.26 करोड़ रुपये था।
