Uncategorized

Stocks to Watch: आज MMTC और Waaree Energies समेत ये शेयर करा सकते हैं फायदा, दांव लगाना चाहेंगे?

Stocks to Watch: आज MMTC और Waaree Energies समेत ये शेयर करा सकते हैं फायदा, दांव लगाना चाहेंगे?

Last Updated on May 30, 2025 7:21, AM by

नई दिल्ली: भारतीय शेयर बाजार गुरुवार के कारोबारी सत्र में हरे निशान में बंद हुआ। बाजार में चौतरफा खरीदारी देखी गई। सेंसेक्स 320.70 अंक या 0.39 प्रतिशत की तेजी के साथ 81,633.02 और निफ्टी 81.15 अंक या 0.33 प्रतिशत की बढ़त के साथ 24,833.60 पर था।

बाजार में तेजी की वजह सकारात्मक वैश्विक संकेतों को माना जा रहा है। अमेरिकी कोर्ट ने रेसिप्रोकल टैरिफ को रद्द कर दिया है और इसे असंवैधानिक माना है। इससे सेंटीमेंट में सुधार हुआ है। लार्जकैप के साथ मिडकैप और स्मॉलकैप में खरीदारी देखी गई। निफ्टी मिडकैप 100 इंडेक्स 315.85 अंक या 0.55 प्रतिशत की तेजी के साथ 57,457.25 और निफ्टी स्मॉलकैप 100 इंडेक्स 105.40 अंक या 0.59 प्रतिशत की बढ़त के साथ 17,889 पर था।

किनमें आई तेजी और कौन गिरे?

सेंसेक्स पैक में इंडसइंड बैंक, सनफार्मा, अडानी पोर्ट्स, इटरनल (जोमैटो), टाटा स्टील, टेक महिंद्रा, टाटा मोटर्स, इन्फोसिस, मारुति सुजुकी, पावर ग्रिड, एक्सिस बैंक, टाइटन कंपनी, कोटक महिंद्रा बैंक, नेस्ले, रिलायंस इंडस्ट्रीज और भारती एयरटेल टॉप गेनर्स थे। बजाज फाइनेंस, बजाज फिनसर्व, आईटीसी, एशियन पेंट्स और एनटीपीसी टॉप लूजर्स थे।

इन शेयरों में दिख रही खरीदारी

जिन शेयरों में मजबूत खरीदारी देखने को मिल रही है, उनमें MMTC, Welspun Corp, Waaree Energies, ITI Ltd, GRSE, Cummins India और Asahi India Glass शामिल हैं। 92 से ज्यादा शेयर ने अपना 52 हफ्ते का उच्च स्तर पार कर लिया है। यह इन शेयर में तेजी का संकेत देता है।

इन स्टॉक्स में मंदी के संकेत

एमएसीडी (MACD) ने Coromandel International, Raymond Lifestyle, Olectra Greentech, JSW Holdings, Suven Pharma, Schneider और NTPC Green Energy के शेयर में मंदी का संकेत दिया है। इसका मतलब है कि अब इन शेयरों में गिरावट शुरू हो गई है।

Source link

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top